पहली बार रेल के माध्यम से बुरहानपुर से 13 हज़ार क्विंटल से अधिक मक्का हुई लोड
सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने विधिवत पूजन कर रैक को किया रवाना
किसानों व मजदूरों ने सांसद का माना आभार किया स्वागत
बुरहानपुर। आज बुरहानपुर रेलवे स्टेशन से पहली बार रेल के माध्यम से 13 हज़ार क्विंटल से अधिक मक्का की रैक ट्रक से मालगाड़ी में लोड हुई। खंडवा लोकसभा सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने विधिवत पूजन कर रैक को रवाना किया। इस अवसर पर सांसद ने कहा कि यह क्षेत्र के किसानों के लिए हर्ष का विषय है कि खंडवा के बाद बुरहानपुर से भी पहली बार मक्का रेल के माध्यम से कर्नाटक के लिए भेजी जा रही है। इच्छापुर के व्यापारी श्री मनोज व अशोक बाफना द्वारा यह उपज रेल के माध्यम से भेजी गई है। सांसद ने कहा निश्चित ही इस पहल से मक्का उत्पादक किसानों को उत्पादन का उचित मूल्य मिलेगा। वही ट्रक चालक, माल लोड करने वाले मजदूरों को रोजगार भी उपलब्ध होगा। प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी व प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार जन व किसान हितैषी सरकार है। किसानों की आय दुगनी कैसे हो इस दिशा में हमारी सरकार निरंतर कार्य कर रही है। इस दौरान महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल,कृषक श्री विजय सपकाले,श्रीकृष्ण मानकर, श्री संजय पाटिल, श्री पुंडलिक महाजन, श्री सोपान गोविंदासहितजनप्रतिनिधिगण का आदि मौजूद रहे।
दमदार जबरजस्त हैडलाइन बनाकर दीजिए।