“SP के निर्देश पर ज़मीन पर उतरी टीम — 01 नवम्बर से पूरे महीने चलेगा ‘मुस्कान अभियान’
बुरहानपुर पुलिस
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में संचालित “मुस्कान विशेष अभियान” के तहत 01 अपहृता बालिका को दस्तायब किया गया व ग्राम खड़की एवं चिडियामाल में जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मुस्कान विशेष अभियान के तहत दुरस्थ आदिवासी ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम वासियो एवं छात्रावास में बाल विवाह, बालिक/बालिकाओ के शिक्षा के संबंध एवं महिला संबंधित अपराधो के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम किया गया।
पुलिस अधीक्षक जिला बुरहानपुर के निर्देशन में “मुस्कान विशेष अभियान” का शुभारंभ दिनांक 01 नवम्बर 2025 से किया गया है, जो 30 नवम्बर 2025 तक संचालित रहेगा।*
पुलिस देवेन्द्र पाटीदार व्दारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत नाबालिग बालक व बालिकाओं को अधिक से अधिक दस्तायबी करने एवं जन जागरूकता कार्यक्रम कराने हेतु निर्देशित किया गया था । श्रीमान के आदेश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतरसिंह कनेश तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) नेपानगर निर्भयसिंह अलावा एवं डीएसपी (महिला सुरक्षा शाखा) प्रीतम सिंह ठाकुर, नगर पुलिस अधीक्षक गौरव पाटिल के मार्गदर्शन में ‘मुस्कान विशेष अभियान’ के अंतर्गत थाना खकनार पर करीबन 03 माह पूर्व गुम बालिका को दिनांक 01/11/2025 को दस्तयाब कर परिजनो के सुपूर्द किया गया । थाना प्रभारी अभिषेक जाधव व्दारा ‘मुस्कान विशेष अभियान’ के तहत ग्राम खडकी एवं ग्राम चिडियामाल में जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें थाना प्रभारी खकनार व्दारा ग्रामीणो को महिला संबंधी अपराधों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई, बालिकाओ को “गुड टच–बैड टच” के संबंध में जानकारी दी गई । बाल अधिकार, सुरक्षा, साइबर क्राइम से बचाव एवं मदद के लिए उपलब्ध हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई ।इस दौरान बच्चों से संवाद कर उनकी शंकाओं का समाधान भी किया गया। ग्रामींणो को शिक्षा के महत्व पोस्टर के माध्यम से समझाया गया।
इसी क्रम में अभियान के तहत डीएसपी (महिला सुरक्षा शाखा) श्री प्रीतम सिंह ठाकुर
एवं स्टाफ द्वारा अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति बालिका आदिवासी छात्रावास में ऑपरेशन मुस्कान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जन जागरूकता कार्यक्रम के दौरान डीएसपी (महिला सुरक्षा शाखा) श्री प्रीतम सिंह ठाकुर एवं स्टाफ,थाना प्रभारी निरीक्षक अभिषेक जाधव, प्रआर सतीश सुर्यवंशी, जितेन्द्र पाल, किशोर मार्को, आरक्षक मंगल पालवी, विजेन्द्र देवल्ये, रूपेश शर्मा उपस्थित रहे ।