‘जीवन जीने का हौसला सिखाने निकली मनकक्ष टीम’ — छात्रों ने सीखा तनाव प्रबंधन और आत्मबल

Spread the love

आत्महत्या नहीं, आत्मविश्वास अपनाओ ,हर जीवन की कीमत है, खुद पर विश्वास रखो! (मनकक्ष विभाग जिला चिकित्सालय )बुरहानपुर टीम भ्रमण छात्र-छात्राओं के बीच मानसिक स्वास्थ्य की आवश्यकता एवं उसके महत्व पर एक जागरूकता कार्यक्रम आरती 11: 11: 2025 को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुरुषार्थी वार्ड जिला बुरहानपुर आयोजित किया गया।

 

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को मानसिक स्वास्थ्य के महत्व, तनाव प्रबंधन एवं सकारात्मक सोच विकसित करने के लिए मार्गदर्शन दिया गया।

 

आत्महत्या की बढ़ती प्रवृत्ति को रोकने हेतु विद्यार्थियों को एक शॉर्ट फिल्म दिखाकर यह संदेश दिया गया कि जीवन की हर समस्या का समाधान संभव है, आत्महत्या नहीं।

 

टीम द्वारा विद्यार्थियों को मानसिक स्वास्थ्य सहायता हेतु मनहीत ऐप हेल्पलाइन नंबर 14416 एवं ‘टेली मानस (Tele MANAS)’ सेवा की जानकारी भी दी गई, जिससे छात्र-छात्राएँ आवश्यकता पड़ने पर निःशुल्क परामर्श प्राप्त कर सकें।

 

इस अवसर पर परीक्षा की तैयारी के लिए उपयोगी टिप्स भी साझा किए गए, जिनमें नियमित अध्ययन, समय प्रबंधन, आत्मविश्वास और मन की शांति बनाए रखने पर विशेष बल दिया गया।

 

कार्यक्रम के अंतर्गत किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के विषय में छात्राओं को विस्तृत जानकारी दी गई तथा माहवारी स्वच्छता (Menstrual Hygiene) के प्रति जागरूक किया गया।

 

साथ ही उपस्थित छात्र-छात्राओं का मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण (Screening) भी किया गया। शिक्षक गण को काउंसलिंग सेल की उपयोगिता के बारे में भी बताया गया।

उक्त भ्रमण में जिला चिकित्सालय बुरहानपुर से डॉक्टर करीम एवं मनकक्ष की टीम, पुरुषार्थी स्कूल के प्राचार्य श्रीमान संजय सर, समस्त शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे!

 

कार्यक्रम काउद्देश्य छात्र-छात्राओं में परीक्षा के डर को दूर करते हुए ,आत्महत्या के आंकड़ों को कम करना, एवं आपातकालीन आपदा की स्थिति में मानसिक स्वास्थ्य को संतुलित बनाए रखें एवं परीक्षा में सफलता के साथ-साथ मन को स्थिर और जीवन के प्रति सकारात्मक सोच रखना !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *