सांसद खेल महोत्सव-2025
खेलों के महाकुंभ का शानदार आगाज खिलाड़ी दिखाएंगे जौहर
– जनप्रतिनिधियों ने खिलाड़ियों का किया उत्साह वर्ध
– खेल महोत्सव को लेकर प्रतिभागियों में खासा उत्साह
– स्वागत उद्बोधन बुरहानपुर विधानसभा खेल प्रभारी आदित्य प्रजापति और आभार नेपानगर विधानसभा प्रभारी सुनील वाघे ने माना।
बुरहानपुर जिले के सांसद खेल महोत्सव 2025 का बुरहानपुर के नेहरू स्टेडियम ग्राउंड में शनिवार शाम को आतिशबाजी और तालियों की गड़गड़ाहट के बीच भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व निमाड़ संभाग के संगठन संभागीय प्रभारी श्री सुरेंद्र शर्मा, सांसद ज्ञानेश्वर पाटील सहित जनप्रतिनिधियों की गरिमामय उपस्थित में रंगारंग शुभारंभ हुआ।
विद्यार्थियों ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। इस अवसर पर श्री सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव खेल प्रतिभाओं को गाँव से राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाने का बड़ा अभियान है।
इस प्रतियोगिता का उद्देश्य फिट इंडिया-स्पोर्ट्स इंडिया-स्ट्रॉन्ग इंडिया के संदेश को गाँव-गाँव तक पहुंचाने के साथ ही स्थानीय, पारंपरिक और लोक खेलों को बढ़ावा देना है।
खंडवा लोकसभा क्षेत्र में बड़ी संख्या में खिलाड़ियों ने इस महोत्सव में पंजीयन कराया है। मैं उन सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देता हूं।
पीएम मोदी के नेतृत्व में खेलों में आगे बढ़ रहा है देश- ज्ञानेश्वर पाटील
सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी कल्पनाशील हैं। उनके कुशल नेतृत्व में देश खेलों के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। देश में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन करना उन्हीं की ही सोच है। मुझे पूरा विश्वास है कि खंडवा संसदीय क्षेत्र के खिलाड़ी आने वाले समय मे अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से राष्ट्रीय,अंतरराष्ट्रीय स्तर पर परचम लहराएंगे। यह सांसद खेल महोत्सव ऐसे ही खिलाड़ियों को तराशने का माध्यम बनेगा।
ऐसे आयोजन नई प्रतिभाओं की पहचान करने और उन्हें उत्कृष्टता की ओर प्रेरित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, साथ ही युवा खिलाड़ियों को अनुशासन, मिलकर काम करने और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने का एक मंच प्रदान करता है। कार्यक्रम को नेपानगर विधायक मंजू दादु,बुरहानपुर विधायक श्रीमती अर्चना चिटनीस, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ मनोज माने,महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल,एसपी श्री देवेंद्र पाटीदार सहित जनप्रतिनिधियों ने भी संबोधित करते हुए प्रतिभागी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।
स्वागत उद्बोधन बुरहानपुर विधानसभा खेल प्रभारी आदित्य प्रजापति और आभार नेपानगर विधानसभा प्रभारी सुनील वाघे ने माना।
विभिन्न खेल स्पर्धाएं होंगी
खेल महोत्सव अंतर्गत खंडवा लोकसभा में 1 लाख 94 हज़ार पंजीयन खिलाड़ियों द्वारा कराए गए हैं। इस के अंतर्गत गांव और स्कूलों से लेकर आंगनवाड़ियों तक में विभिन्न खेल गतिविधियां होंगी। ऑनलाइन पंजीयन हुए हैं।
इसी के साथ ऑफलाइन पंजीयन भी किये जा रहे हैं। क्रिकेट, फुटबॉल,खो -खो,कबड्डी,कुश्ती,शतरंज, बड़ी रेस,छोटी रेस, टेबल टेनिस,बैडमिंटन, स्केटिंग, वॉलीबॉल सहित अन्य कई खेल स्पर्धाए कराई जाएंगी। खेल महोत्सव को लेकर प्रतिभागियों में खासा उत्साह हैं। समारोह में जनप्रतिनिधिगण,कार्यकर्तागण,
पदाधिकारीगण ,खिलाड़ी एवं गण्यमान्य जन आदि मौजूद रहे।