बुरहानपुर पुलिस
अवैध हथियार निर्माण एवं तस्कर के विरुद्ध थाना खकनार की प्रभावी कार्यवाही।
पुणे के कुख्यात बदमाशो को पकडने मे मिली सफलता।
आरोपी साहिल व रामेश्वर के कब्जे से 04 नग हस्तनिर्मित देशी पिस्टल कीमती 1 लाख रुपये के जप्त कर आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया ।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री देवेन्द्र कुमार पाटीदार द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अवैध हथियार निर्माण, क्रय-विक्रय, परिवहन करने वाले आरोपियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन व एसडीओपी नेपानगर श्री निर्भय सिंह अलावा के मार्गदर्शन में थाना खकनार पुलिस को अवैध हथियार तस्कर को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
दिनांक 27/11/2025 को थाना प्रभारी अभिषेक जाधव को अवैध हथियार तस्कर के संबंध में मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति उतावली नदी पुलिया के पास महादेव मंदिर के सामने ग्राम सिरपुर मे अवैध पिस्टल लेकर खडे है । सूचना पर टीम बनाकर ग्राम सिरपुर रवाना कि गई । मुखबीर के बताये स्थान पर दो व्यक्ति रोड किनारे खडे मिले जिन्हे हमराह फोर्स की मदद से घेराबन्दी कर पकडा । जिनका नाम पता पुछते अपना नाम साहिल पिता अशोक राजपुत उम्र 25 वर्ष निवासी मंगलवारा पेठ थाना फरसखाना पुणे, महाराष्ट्र व रामेश्वर पिता लक्ष्मण करे जाति धनगर उम्र 27 वर्ष निवासी गोकुल नगर पुणे, महाराष्ट्र का होना बताया । साहिल की तलाशी लेते उसकी पेंट की कमर मे रखी 01 नग हस्तनिर्मित देशी पिस्टल एवं उसके बैग को चेक करते 02 नग हस्तनिर्मित देशी पिस्टल मिली कीमती 75000 रुपये एवं रामेश्वर की तलाशी करते उसके कब्जे से 01 नग हस्तनिर्मित देशी पिस्टल किमती 25000 रुपये की मिली , कुल 04 नग हस्तनिर्मित देशी पिस्टल कीमती 100000 रुपये दोनो आरोपीयो के कब्जे से जप्त की गई एवं दोनो आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया । आरोपीयो के विरुध्द थाना खकनार मे अपराध क्रमांक 541//2025 धारा 25(1-B)(a) आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबध्द किया गया । आरोपी साहिल व रामेश्वर आद्तन बदमाश है जिनके विरुध्द कई अपराध पंजीबध्द है।
आरोपी – साहिल पिता अशोक राजपुत उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम मंगलवा पेठ थाना फरसखाना जिला पुणे महाराष्ट्र
जिसके विरुद्ध निम्न अपराध पंजीबद्ध है।
.अप. क्र. 137/19 धारा 363 भादवि थाना फरसखाना, पुणे, महाराष्ट्र ।
. अप. क्र. 154/19 धारा 25 आर्म्स एक्ट, 135,37(1) महाराष्ट्र पुलिस एक्ट थाना फरसखाना, पुणे, महाराष्ट्र ।
.अप. क्र. 208/19 धारा 363 भादवि थाना फरसखाना, पुणे, महाराष्ट्र ।
अप. क्र. 443/19 धारा 25(4) आर्म्स एक्ट, 141, 142, 144,148,149,268,427 भादवि थाना शिवाजी नगर, पुणे, महाराष्ट्र।
.अप. क्र. 448/19 धारा 142 महाराष्ट्र पुलिस एक्ट थाना शिवाजी नगर, पुणे, महाराष्ट्र ।
अप. क्र. 560/20 धारा323,324,504 भादवि व धारा 37(1),37(3) महाराष्ट्र पुलिस एक्ट थाना विसरामबाग, पुणे, महाराष्ट्र ।
अप. क्र. 584/20 धारा 142 महाराष्ट्र पुलिस एक्ट थाना विसरामबाग, पुणे, महाराष्ट्र।
.अप. क्र. 25/21 धारा 25,3 आर्म्स एक्ट, 135,142,37(1) महाराष्ट्र पुलिस एक्ट थाना विसरामबाग, पुणे, महाराष्ट्र ।
आरोपी
रामेश्वर पिता लक्ष्मण करे जाति धनगर उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम गोकुल नंगर लेन नं. 07 थाना कोडवा, पुणे महाराष्ट्र।
जिसके विरुद्ध निम्न अपराध पंजीबद्ध है।
अप. क्र. 126/21 धारा 143 भादवि, धारा 135, 37(1) महाराष्ट्र पुलिस एक्ट थाना शकर नगर, पुणे, महाराष्ट्र ।
.अप. क्र. 419/21 धारा 51(B) आपदा प्रबंधन एक्ट, धारा143,147,188,269,308,353 भादवि, महाराष्ट्र कोविड 19 एक्ट 11, धारा 37(1),37(3) महाराष्ट्र पुलिस एक्ट थाना भारती विद्यापिठ, पुणे, महाराष्ट्र ।
जप्त समाग्री
आरोपीयो के कब्जे से 04 अवैध देशी पिस्टल किमती 1 लाख रुपये जप्त की गई।
महत्वपूर्ण भूमिका
निरीक्षक अभिषेक जाधव, प्रआर 277 राजकुमार वर्मा , प्रआर 350 सत्यभानसिह , प्रआर 272 सतीश सुर्यवंशी ,प्रआर 464 अमित अवस्थी ,आर 311 सुनिल धुर्वे ,आर. 132 जितेन्र्द चौहान, आर. 73 खुमसिंह नार्वे, आर.83 सबलसिंह , आर. 33 विजेन्द्र देवल्ये ,आर 70 अनिल डावर, की सराहनीय भूमिका रही।