नेपा लिमिटेड में औद्योगिक सुरक्षा दिवस की गूंज—शपथ, समर्पण और सम्मान के साथ अनाम श्रमिक परिसर में सुरक्षा संस्कृति का सशक्त संदेश!

Spread the love

नेपा लिमिटेड में औद्योगिक सुरक्षा दिवस मनाया गया

शपथ, सम्मान और समर्पण से गुंजा अनाम श्रमिक परिसर…

 

केंद्रीय भारी उद्योग मंत्रालय के उपक्रम नेपा लिमिटेड में स्वास्थ्य एवं सुरक्षा निदेशालय, मध्यप्रदेश शासन के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में बुधवार को औद्योगिक सुरक्षा दिवस मनाया गया। सीएमडी कमोडोर अरविंद वढेरा विशिष्ट सेवा मेडल के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत मिल परिसर स्थित अनाम श्रमिक स्थल पर माल्यार्पण से हुई। कारखाना प्रबंधक और मुख्य महा प्रबंधक राम अलागेसन की अध्यक्षता में उप महाप्रबंधक कार्य सुरेंद्र मेहता, औद्योगिक संरक्षा विभाग के वरिष्ठ परामर्शदाता किशन पटेल, नेपा ऑफिसर्स स्टाफ एसोसिएशन के अध्यक्ष महेंद्र केसरी और नेपा मिल श्रमिक संघ के अध्यक्ष प्रवीण सोनी ने अनाम श्रमिक को श्रद्धांजलि अर्पित की।

 

सुरक्षा शपथ के साथ दिया संदेश

कारखाना प्रबंधक और मुख्य महा प्रबंधक राम अलागेसन ने उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को सुरक्षा शपथ दिलाते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि कारखाने की दीवारें केवल ईंट और कंक्रीट से नहीं बनी होतीं, बल्कि यहां काम करने वाले हर व्यक्ति की सुरक्षित वापसी की जिम्मेदारी से खड़ी रहती हैं। सुरक्षा कोई विकल्प नहीं है, यह जीवन का अनिवार्य अनुशासन है।

उन्होंने सभी कर्मियों को स्वास्थ्य, सुरक्षा, पर्यावरण, समुदाय और गुणवत्ता के विस्तृत महत्व समझाते हुए बताया कि सुरक्षा संस्कृति तभी मजबूत होती है जब वह आदत बन जाए, केवल औपचारिकता नहीं। उप महाप्रबंधक कार्य सुरेंद्र मेहता ने भोपाल गैस त्रासदी को विश्व की सबसे भयावह मानवीय आपदा बताते हुए कहा कि औद्योगिक लापरवाही की एक चिंगारी पीढ़ियों का भविष्य छीन लेती है। नेपा लिमिटेड इस त्रासदी की सीख को अपने हर औद्योगिक प्रक्रिया में स्मरण रखता है।

 

कार्यक्रम के आयोजक औद्योगिक संरक्षा विभाग के वरिष्ठ परामर्शदाता किशन पटेल ने कहा कि भोपाल गैस त्रासदी ने दुनिया को यह सिखाया कि उद्योगों में एक छोटी सी चूक भी हजारों जीवनों की दिशा बदल सकती है। यह हादसा केवल इतिहास का पन्ना नहीं है, बल्कि हर उद्योग के लिए चेतावनी का शंखनाद है। उन्होंने सुरक्षा को लेकर जागरूक करते हुए कहा कि उद्योगों में सुरक्षा की उपेक्षा का परिणाम केवल दुर्घटना नहीं होता, वह आने वाली कई पीढ़ियों तक दर्द छोड़ जाता है। भोपाल गैस कांड ने हमें सिखाया कि सुरक्षा में किया गया हर निवेश भविष्य की सुरक्षा का बीज है। नेपा मिल श्रमिक संघ के अध्यक्ष प्रवीण सोनी ने कर्मचारियों और श्रमिक साथियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि नेपा परिवार की ताकत उसकी सजगता है। हम सब मिलकर शून्य दुर्घटना के लक्ष्य को वास्तविकता बनाएंगे।

 

सप्ताहभर आयोजित प्रशिक्षण, निरीक्षण, कार्यशालाओं, अग्नि मॉक ड्रिल और सालभर सुरक्षा में अनुशासित योगदान देने वाले कर्मियों को सम्मानित किया गया।

 

अग्निशमन दल का विशेष सम्मान

 

अग्निशमन अधिकारी उदेश नकुल को दल के सुचारू संचालन के लिए

और पाली प्रभारी विवेक वर्मा को विभिन्न प्रकार की आग जैसे विद्युत आग, दहनशील तरल पदार्थों की आग, दहनशील गैसों की आग तथा लकड़ी, कपड़ा और कागज जैसी सामान्य ज्वलनशील सामग्री की आग पर उपयोग किए जाने वाले अग्निशामकों जैसे कार्बन डाइ आक्साइड, ड्राइ केमिकल पाउडर, फोम, वाटर मिस्ट तथा बहुउद्देशीय पाउडर अग्निशामक के सही उपयोग और अग्नि से निपटने की व्यवहारिक तकनीकों का व्यावहारिक प्रशिक्षण देने के लिए नेपा पदक और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।

 

सालभर सक्रिय रहने वाले कर्मचारियों का सम्मान।

 

डी-इंकिंग प्लांट से सौरभ कुमार त्रिपाठी, पेपर मशीन विभाग से सोमेश महाजन और स्नेहल देवगीरकर, पावर हाउस से अक्षय चौधरी और अशोक हरि मोरे, मैकेनिकल से रामचरण विश्वकर्मा, इलेक्ट्रिकल से गणेश जाधव, विशाल महाजन, रोहित सुर्यवंशी, सिविल विभाग से ईश्वर महाजन, प्रयोगशाला और गुणवत्ता नियंत्रण से शिवांगी सिंह, इंस्ट्रूमेंट विभाग से देवेंद्र परदेशी, कर्मचारी संबंध एवं कल्याण विभाग से राजेंद्र बच्छुलाल और राजेश सविता, सेल्स गोडाउन से मोहम्मद सादिक, सुरक्षा विभाग से सहायक उप निरीक्षक विजय पाटिल और दिनेश कुमार, केंद्रीय भंडारा से दीपक पटेल, परिवहन विभाग से जितेंद्र पवार और ईटी प्लांट से अतुल कुमार का नेपा पदक और प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मान किया गया। इस अवसर पर संस्थान परिसर की स्वच्छता बनाए रखने वाले स्वच्छता कर्मियों का भी विशेष सम्मान किया गया।

 

औद्योगिक संरक्षा विभाग द्वारा आयोजित सुरक्षा नारा प्रतियोगिता में सहायक प्रबंधक और टी एस टू सीएमडी प्रशांत सोनी को प्रथम, सहायक अधिकारी सेल्स गोडाउन शेख हामिद को द्वितीय, वित्त एवं लेखा विभाग के राकेश चाकरे को तृतीय तथा नेपा लिमिटेड चिकित्सालय के वेदांत वाघमारे को सहभागिता सम्मान दिया गया।

कार्यक्रम का संचालन जनसंपर्क अधिकारी संदीप ठाकरे ने किया।

आभार नेपा ऑफिसर्स स्टाफ एसोसिएशन के अध्यक्ष महेंद्र केसरी ने माना। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ परामर्शदाता विद्युत सुमंत कानफड़े, प्रबंधक पेपर मशीन कुमार देशमुख, प्रबंधक विद्युत किशोर महाजन, उप प्रबंधक पावर हाउस सुधीर कुमार पटले, सुरक्षा विभाग के प्रभारी विभागाध्यक्ष संजय पवार, कर्मचारी संबंध एवं कल्याण विभाग के प्रभारी विभागाध्यक्ष दिनेशचंद्र सोवले, रमेश तायड़े, अनीस मंसूरी, संजय भावसार सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

संदीप ठाकरे

जन संपर्क अधिकारी

नेपा लिमिटेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *