बुरहानपुर पुलिस
बुरहानपुर पुलिस द्वारा “हेलों की टक्कर”नहीं कराने वाली ग्राम सीतापुर मेला समिति का किया सम्मान
*समिति के सदस्यों को थाना शाहपुर पर आमंत्रित कर पुष्पमाला पहनाकर व मिठाई खिलाकर किया सम्मानित।*
*पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री देवेंद्र पाटीदार ने की मेला समिति की प्रशंसा।*
दिनांक 30.11.2025 को ग्राम सीतापुर में आयोजित होने वाले वार्षिक मेले को लेकर समिति द्वारा पुलिस का सहयोग करते हुए समिति ने सामूहिक रूप से निर्णय लिया कि मेले में इस वर्ष “हेलों की टक्कर” का आयोजन नहीं किया जाएगा, जिससे किसी प्रकार की अप्रिय घटना या विवाद की आशंका न रहे।“हेलों की टक्कर” के स्थान समिति द्वारा दंगल (कुश्ती प्रतियोगिता) का आयोजन किया गया, जिससे मेले का उत्साह एवं परम्परा सुरक्षित रूप से कायम रहेगी। रात्रि में मनोरंजन हेतु परम्परागत क़व्वाली कार्यक्रम भी रखा गया था। समिति के इस निर्णय में ग्रामवासियों, वरिष्ठ नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों ने पुलिस प्रशासन को पूर्ण सहयोग प्रदान किया।
थाना प्रभारी शाहपुर श्री अखिलेश मिश्रा द्वारा समिति के सदस्यों सरपंच सहित वरिष्ठ नागरिकगण को दिनांक 04.12.2025 को थाना शाहपुर पर आमंत्रित कर पुष्पमाला पहनाकर व मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया। इस संवेदनशील, सामाजिक एवं शांतिप्रिय निर्णय की सराहना की गई और सभी को शांति एवं सौहार्द बनाए रखने हेतु धन्यवाद दिया गया।