
सोशल मीडिया की पुकार पर दौड़े सांसद! गरीब महिला को खून देकर दिखाई इंसानियत की अनोखी मिसाल
बुरहानपुर जिले में मानवता की ऐसी मिसाल देखने को मिली है, जिसने पूरे क्षेत्र में चर्चा का माहौल खड़ा कर दिया है। सोशल मीडिया पर ब्लड की जरूरत की एक पोस्ट सामने आते ही जिले के सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल तुरंत अस्पताल पहुंच गए और एक गरीब महिला के लिए अपना खुद का खून डोनेट कर दिया। सांसद के इस कदम ने यह साबित कर दिया कि जनप्रतिनिधि सिर्फ राजनीति तक सीमित नहीं, बल्कि सही मायनों में जनता का दुख-दर्द समझने वाले सेवक भी हो सकते हैं।
मामला उस समय सामने आया, जब सोशल मीडिया पर एक महिला को तुरंत खून की जरूरत की गुहार लगाई गई थी। पोस्ट को देखते ही सांसद पाटिल ने बिना किसी प्रोटोकॉल, बिना किसी देरी के अस्पताल पहुंचकर ब्लड डोनेट किया। उनके इस मानवीय कार्य ने लोगों के दिलों को छू लिया और जिलेभर में उनकी इस पहल की सराहना होने लगी।
इस संबंध में सांसद पाटिल से बात की गई तो उन्होंने बताया,
“मैंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट देखी थी जिसमें एक महिला को खून की अति आवश्यकता बताई गई थी। मानवता के नाते मैं तुरंत अस्पताल पहुंचा और ब्लड डोनेट किया।”
सांसद ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि ब्लड डोनेट करने से किसी भी तरह का नुकसान नहीं होता, बल्कि शरीर में खून का संचार और बेहतर हो जाता है। उन्होंने कहा,
“आपका एक यूनिट ब्लड किसी के जीवन में उम्मीद की नई किरण जगा सकता है। इसलिए सभी लोग आगे आएं और नियमित तौर पर ब्लड डोनेट करें।”
सांसद पाटिल का यह कदम न सिर्फ प्रेरणा देने वाला है, बल्कि समाज में मानवता, संवेदनशीलता और जिम्मेदारी का मजबूत संदेश भी देता है।
इस घटना ने यह साबित कर दिया कि
“आपका ब्लड… किसी की जिंदगी बन सकता है।”