मुख्य मंत्री आवास पर हल्ला बोल..विधान सभा का होगा घेराव
बुरहानपुर:- आगामी 30 अगस्त को सत्ता के नशे मे चूर भाजपा सरकार के अपने दस वादे को पुरा न करने के खिलाफ युवक कांग्रेस का हल्ला बोल….
बुरहानपुर से कांग्रेस नेता ठाकुर देवेश्वर सिंह के नेतृत्व मे भाजपा सरकार से दस सूत्रीय मांगे यूवाओ को रोज़गार, किसान को न्यूनतम मूल्य, नर्सिंग घोटालों की निष्पक्ष जॉच और दोषियों को सजा जैसी अन्य सात मांगों को लेकर यूवाओ की फौज लेकर सड़क मार्ग से बस – कार द्वारा 29 अगस्त को भोपाल के लिए कूच करेंगे।
यूवा नेता ठाकुर देवेश्वर सिंह ने बताया की युवक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र सिंह के मार्ग दर्शन मे युवक कांग्रेस का हल्ला बोल आंदोलन का सूत्रपात होगा। देवेश्वर सिंह ने आगे बताया की भाजपा के चुनावी घोषणा पत्र मे वादा था यूवाओ के लिए रोजगार, किसान को उपज का न्यूनतम मूल्य, महंगाई पर लगाम जैसे मुद्दे गौण कर दिए उल्ट नर्सिंग घोटाला कर भावी पीढ़ी के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर दिया है। दस मांगो को लेकर कांग्रेस पार्टी के यूवाओ से आव्हान किया है 29 तारीख को प्रातः दस बजे ठाकुर शिव कुमार सिंह पेट्रोल पंप पर अधीक से अधीक संख्या मे जमा हो भोपाल कुच करने के लिऐ तैय्यार रहे, 30अगस्त को भोपाल मे होगा हल्ला बोल।