मां ताप्ती पूजन का कार्यक्रम तापी लोक मंच के द्वारा संपन्न
मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले एवं महाराष्ट्र की बोर्डर पर स्थित घुटी घाट ग्राम के पास चिल्लोर घाट में ताप्ती मैया के पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमें अनेकों लोगों ने सहभाग लिया इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ताप्ती बांध के खिलाफ, मां ताप्ती से आशीर्वाद लेना था ।
इस कार्यक्रम में घुटीघाट,धारनी,बोड,खारया, गोगायपुर आदि गांवों के लोगों ने एक स्वर में संभावित तापी बांध के खिलाफ आवाज बुलंद की, कार्यक्रम का संचालन श्रीचंद जांभेकर ने, तथा आभार प्रदर्शन रामगोपाल मावस्कर ने किया।
इस कार्यक्रम में तापी लोक मंच के अध्यक्ष डॉ रविकुमार पटेल ने स्पष्ट किया किसी भी स्थिति में जल, जंगल, जमीन कि हानि बर्दाश्त नहीं की जाएगी ।
ताप्ती सरकार के लिए सिर्फ एक नदी होगी लेकिन हम आदिवासियों की मां है और हम इसकी अविरल धारा से छेड़छाड़ नहीं सहेंगे।
।अडॅ जोश कल्लेली ने पर्यावरण एवं आदिवासी कि रक्षा को सर्वोपरि बताया अलावा इसके प्रमुखता से तापी लोक मंच के विभिन्न पदाधिकारियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
जिनमें डॉ विनोद मालवीय, सुनील कानडे,रमेश जैसवाल, राजेंद्र पटेल, श्रीराम कास्देकर,भूरेलाल जवारकर, रोहित जवारकर, इंदल धाण्डे, रामसु पटेल, हरचंद भिलावेकर, हजारीलाल सेलेकर, किसन आडा पटेल , नारायण सावरकर हिरा भाई आदि अन्य लोगों ने सहभाग लिया।