4 सूत्रीय मांगों को लेकर राज्य अध्यापक संघ ने सौंपा ज्ञापन

Spread the love

4 सूत्रीय मांगों को लेकर राज्य अध्यापक संघ ने सौंपा ज्ञापन

राज्य अध्यापक संघ जिला बुरहानपुर द्वारा राज्य के कर्मचारियों/शिक्षकों से जुड़ी लंबित समस्याओं के शीघ्र निराकरण की मांग को लेकर माननीय मुख्यमंत्री महोदय के नाम एक 4 सूत्रीय ज्ञापन प्रशासन के माध्यम से सौंपा गया।

 

ज्ञापन में प्रमुख रूप से निम्न मांगों को रखा गया—

 

1. प्रथम नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता बहाली

पूर्व से सेवा में कार्यरत शिक्षाकर्मी, संविदा शाला शिक्षक एवं गुरुजियों की वरिष्ठता उनकी प्रथम नियुक्ति तिथि से निर्धारित की जाए, जो वर्तमान में नियमित शिक्षक कहलाते हैं ताकि उनकी पदोन्नति एवं अन्य सेवा लाभों में व्याप्त विसंगतियां समाप्त हो सकें।

 

 

2. पुरानी पेंशन योजना (OPS) की पुनर्बहाली

नई पेंशन योजना को असुरक्षित बताते हुए सामाजिक सुरक्षा की दृष्टि से पुरानी पेंशन योजना को पुनः लागू किए जाने की मांग की गई।

 

 

3. अनुकंपा नियुक्ति से संबंधित समस्याओं का स्थायी समाधान

अनुकंपा नियुक्ति प्रकरणों में अनावश्यक विलंब, जटिल प्रक्रिया एवं अस्पष्ट नियमों को समाप्त कर प्रक्रिया को सरल, पारदर्शी एवं समयबद्ध बनाने की मांग की गई।

 

 

4. ई-अटेंडेंस जैसी अव्यवहारिक व्यवस्था को समाप्त किया जाए

तकनीकी खामियों, नेटवर्क समस्या एवं व्यवहारिक कठिनाइयों के कारण ई-अटेंडेंस प्रणाली को अव्यवहारिक बताते हुए इसे समाप्त कर मानवीय एवं व्यवहारिक उपस्थिति व्यवस्था लागू करने की मांग की गई।

 

इस अवसर पर संघ के नंदकिशोर मोरे, शालिकराम चौधरी, सुनील महाजन, सुरेश महाजन, प्रमोद चौधरी, जयराम निराले, प्रकाश पाटिल, वसंत बारी, संतोष निंभोरे सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।

 

संघ ने शासन से सभी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर शीघ्र सकारात्मक निर्णय लेने का आग्रह किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *