बुरहानपुर पुलिस
खकनार पुलिस व्दारा अवैध हथियार तस्करी के आरोपियो के साथ मिलकर शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले आरोपीयो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई।
पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री देवेन्द्र पाटीदार द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अवैध हथियार निर्माण, क्रय-विक्रय, परिवहन करने वाले आरोपियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है । पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन एवं एसडीओपी नेपानगर श्री निर्भय सिंह अलावा के मार्गदर्शन में थाना खकनार पुलिस को अवैध हथियार तस्कर के मामले में फरार चले रहे आरोपियो को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है ।
खकनार पुलिस को थाना STF भोपाल के अपराध क्र. 47/25 धारा 25(6),25(7),25(8) आर्म्स एक्ट में फरार चल रहे आरोपीयो शेरसिंह पिता धरमसिंह उम्र 23 साल जाति सिकलीकर निवासी पाचौरी व सरताज पिता धरमसिंह उम्र 27 साल जाति सिकलीगर निवासी ग्राम पाचोरी जिनके विरूद्ध 30,000-30,000/- रूपये के ईनाम की घोषणा थी जिनको खकनार पुलिस व्दारा घेराबन्दी कर कलाल धर्मशाला डोईफोडिया से पकडा गया जिस दौरान आरोपियो के साथियो शमशेर पिता धरमसिंह सिकलीगर उम्र 35 साल निवासी पाचोरी एवं विरेन्द्र पिता रीछपाल सिकलीगर उम्र 22 साल निवासी ग्राम पाचोरी एवं गुरूचरण पिता रीछपाल सिकलीगर निवासी पाचोरी व्दारा शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न कर आरोपियो को छुडाने का प्रयास किया गया था।
झुमा झटकी व विवाद के दौरान पुलिस फोर्स घायल भी हुई व दोनो आरोपी शेरसिंह व सरताज को गिरफ्तार कर थाने लाया गया ।
व पुलिस से आरोपियो को छुडाने वाले उनके साथी विरेन्द्र, शमशेर, व गुरूचरण वहा से भाग गये थे । बाद जिस पर आरोपीयो के विरूद्ध अपराध क्रमांक 413/2025 धारा296,115(2),132,121(1),126(2),3(5) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
घटना दिनांक से आरोपी शमशेर पिता धरमसिंह सिकलीगर उम्र 35 साल निवासी पाचोरी एवं विरेन्द्र पिता रीछपाल सिकलीगर उम्र 22 साल निवासी ग्राम पाचोरी एवं गुरूचरण पिता रीछपाल सिकलीगर निवासी पाचोरी फरार चल रहे थे ।
फरार चल रहे आरोपीयो की तलाश करते दिनांक 22/12/2025 को मुखवीर की सुचना पर थाना प्रभारी व्दारा टीम गठित कर मय फोर्स के पाचौरी से मातानदी तरफ आ रहै है, आरोपी शमशेर पिता धरमसिंह सिकलीगर उम्र 35 साल निवासी पाचोरी एवं विरेन्द्र पिता रीछपाल सिकलीगर उम्र 22 साल निवासी ग्राम पाचोरी को घेराबंदी कर पकडा जिन्हे गिरफ्तार कर थाना लाये बाद दोनो आरोपीयो को माननीय न्यायालय पेश किया गया है ।
दोनो आरोपियो के विरूद्ध पंजीबद्ध प्रकरणः-
शमशेर पिता धरमसिंह सिकलीगर उम्र 30 साल निवासी पाचोरी।
1. अप.क्रं.623/2021 धारा 353,147,506 भादवि
02 .अप.क्रं 09/2023 धारा 25 (1-B)(a) आर्म्स एक्ट खकनार, बुरहानपुर
विरेन्द्र पिता रीछपाल सिकलीगर उम्र 23 साल निवासी ग्राम पाचोरी
1. अप.क्रं 300/2024 धारा 25(1-B)(a) आर्म्स एक्ट खकनार, बुरहानपुर
2. अप.क्रं 581/2024 धारा 25(1-B)(a) आर्म्स एक्ट खकनार, बुरहानपुर
महत्वपूर्ण भूमिका:–
निरीक्षक अभिषेक जाधव, उनि. रामेश्वर बकोरिया, सउनि तारक अली, सउनि जगदीश मंसुरे ,प्रआर मेलसिंह सोलंकी ,आर. कैलाश मोरे , आर. सबल देवडा ,आर. अमरसिंह कास्डे , आर . विजेन्र्द देवल्ये की सराहनीय भूमिका रही ।