नेपानगर थाना प्रभारी ज्ञानू जायसवाल ने आदिवासी समाज को नशे से दूर रहने के लिए सागफाटा गांव के लोगो को सपथ दिलाई जायसवाल ने कहा इंसान को बुरे नशे से दूर करना चाहिए और शिक्षा की ओर ध्यान देना चाहिए बच्चो को स्कूल भेजो ,जगदीश कनासे जयस ब्लॉक अध्यक्ष नेपानगर ने कहा शादी में डीजे बंद होना चाहिए शादी में ढोल मांदल बजाना चाहिए ढोल मांदल में युवक युवतियों बुजुर्ग महिला आराम से फिरक फिरक कर नाचेंगे आदिवासी समाज की संस्कृती भी बची रहेगी और कनासे ने कहा जयस संघठन के बैनर तले हम सब मिलकर समाज सुधारक के लिए काम करेंगे आदिवासी समाज में नशा मुक्ति अभियान चलाएंगे