मकर संक्रांति से पहले बुरहानपुर पुलिस का बड़ा एक्शन! चायना डोर-मांझा पर ड्रोन से निगरानी, छत-छत चेकिंग अभियान तेज

Spread the love

जिला बुरहानपुर

 

 

 

14 जनवरी मकर संक्रांति के नजदीक आते ही चायना डोर, मांझा के क्रय/विक्रय एवम् उपयोग पर रोकथाम हेतु चेकिंग अभियान हुआ और तेज।

 

पुलिस द्वारा मोहल्लो में पहुंचकर ड्रोन कैमरे के माध्यम से सर्चिंग कर पतंग उड़ाने वालों के छत पर चेकिंग करने पहुंची पुलिस।

 

*चायना डोर, मांझा के क्रय/विक्रय एवं उपयोग करते पकड़े जाने पर की जाएगी सख्त कार्रवाई।*

 

*पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर ने चायना डोर मांझा के क्रय विक्रय पर दिए सख्त निर्देश।*

 

*अभियान का उद्देश्य*:–कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ मानव, पशु एवं पक्षियों के जीवन की सुरक्षा सुनिश्चित करना तथा दुर्घटनाओं की रोकथाम करना है।

 

पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री देवेंद्र पाटीदार के निर्देशन में अति पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश,नगर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव पाटिल के मार्गदर्शन में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। संपूर्ण जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ – साथ मानव/पशु/पक्षियों के जीवन की सुरक्षा बनाए रखने तथा दुर्घटनाओं की रोकथाम, जन सामान्य के हित जान – माल की रक्षा हेतु क्षेत्र में चायना डोर के क्रयता व विक्रेताओं एवं उपयोग के विरूद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया।

 

दिनांक 12.01.2026 को जिला बुरहानपुर में पुलिस द्वारा समस्त थाना एवं चौकियो में थाना प्रभारी एवं स्टाफ द्वारा थाना क्षेत्र में 14 जनवरी मकर संक्रांति के नजदीक आते ही ड्रोन कैमरे के माध्यम से सर्चिंग कर पतंग उड़ाने वालों के छत पर चेकिंग करने पहुंची पुलिस पतंग उड़ाने वालों को पुलिस द्वारा चेक किया गया की किसी प्रकार का चाइनीज मांझे का उपयोग तो नहीं किया जा रहा है पुलिस द्वारा मोहल्लो में पतंग उड़ा रहे बच्चों को चाइनीज मांझे के खतरे और प्रतिबंध को लेकर जागरूक किया गया। पुलिस द्वारा सतत चाइनीज मांझे क्रय विक्रय करने वाली दुकानों को भी चेक किया जा रहा है।

 

आम नागरिकों से अपील की गई कि वे चायना डोर का उपयोग न करें, यह जानलेवा है एवं मानव, पशु-पक्षियों के लिए अत्यंत घातक है।

 

बुरहानपुर पुलिस द्वारा आगे भी निरंतर चेकिंग अभियान जारी रहेगा, ताकि जन-सामान्य के जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

 

ऐसी किसी भी चायना डोर, मांझा के क्रय/विक्रय की जाने वाली गतिविधियों के बारे में पता चले तो अपने नजदीक पुलिस स्टेशन या पुलिस कंट्रोल रूम मोबाइल नंबर 7049101020 पर सुचित करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *