नगर निगम द्वारा शहर में 08 स्थानों पर आयोजित की गई जल सुनवाई
शिकायतो का निराकरण शीघ्र किया जायेगा —निगम आयुक्त
बुरहानपुर —मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर मंगलवार से जन सुनवाई की तर्ज पर बुरहानपुर नगर निगम द्वारा जल सुनवाई शुरू की गई है। 08 स्थानों पर सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक सुनवाई आयोजित की गई।
जिसमें किसी भी जल समस्या से संबंधित शिकायत हेतु जल सुनवाई का आयोजन छत्रपति शिवाजी मंगल कार्यालय,लालबाग,स्वर्गीय परमानंद गोविंदजी वाला ऑडिटोरियम इंदिरा कॉलोनी,रैन बसेरा,जय स्तंभ,दुर्गा मैदान, तिलक हाल, मरीचिका उद्यान नगर निगम कार्यालय आदि स्थानों पर सुबह 10 बजे से दोपहर 02 बजे तक जल सुनवाई आयोजित की गई जल सुनवाई में 08 स्थानों से जल से संबंधित 41 शिकायती आवेदन प्राप्त हुए संबंधित शिकायत का निराकरण शीघ्र किया जायेगा
निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि
नगर निगम की प्राथमिकता है कि साफ़ जल घर-घर तक पहुंचायें।
इस जल सुनवाई उन्होंने कहा कि पेयजल की गुणवत्ता की नियमित जांच की जाए और दूषित होने पर वैकल्पिक व्यवस्था की जाए। किसी भी स्थित में दूषित पेयजल सप्लाई न किया जाए,इसका ध्यान रखा जायेगा
इस अवसर निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव कार्यपालन यंत्री प्रेम कुमार साहू सहायक यंत्री अशोक पाटिल गोपाल महाजन उपयंत्री सुनील चौहान संतोष सुखदाने नितिन तिवारी आदि अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे