नगर निगम का पांच मंजिला नवीन प्रशासनिक भवन व कार्यालयों के निर्माण हेतु आर्किटेक्ट के साथ निरीक्षण किया
बुरहानपुर — नगर निगम महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल पूर्व महापौर अतुल पटेल निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव द्वारा बुरहानपुर अंकलेश्वर रोड,इंदिरा कॉलोनी के सामने बीटीया रोड पर नगर निगम के नवीन भवन के निर्माण के लिए आज भूमि का निगम महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल ने आर्किटेक्ट के साथ निरीक्षण किया गया
नगर निगम महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल ने बताया कि नगर निगम के नवीन भूमि के निर्माण हेतु जमीन प्रस्तावित है आज निगम द्वारा आर्किटेक्ट को बुलाकर पूरे जमीन का निरीक्षण करा कर नजरी नक्शा तैयार करवाया गया
महापौर द्वारा बताया गया कि प्रस्तावित नगर निगम के नवीन भवन निर्माण में गीता भवन, फायर स्टेशन, अटल जी की विशाल प्रतिमा, मास्टर प्लान कॉन्फ्रेंस हॉल ,पार्किंग के लिए स्थान सुनिश्चित कर फाइनल नक्शा तैयार करेंगे यह निर्माण 1 लाख स्क्वायर फीट की भूमि पर किया जा रहा है
महापौर ने शहरी क्षेत्र में श्मशान घाट के लिए भी भूमि का चयन पुराने ताप्ती पुल के पास किया गया है
उक्त बारे मे जानकारी देते हुए कहा कि हमारे शहर वासियों को अधिक परेशानी न हो अर्थियों को संकरी गलियों से होकर गुजरना पड़ता हैं रोड भी छोटे होने के कारण वहां से आने जाने वाले मेहमानों को परेशानी ना हो व लोगों की आस्था को ठेस न पहुंचे इसी दृष्टि से हमने पुराने ताप्ती पुल के पास नवीन श्मशान घाट के भूमि चिन्हित की है
इस अवसर पर महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल पुर्व महापौर श्री अतुल पटेल निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव कार्यपालन यंत्री प्रेम कुमार साहू सहायक यंत्री अशोक पाटिल उपयंत्री सौरव वर्मा आदि अधिकारी मौजूद थे