विरोध प्रदर्शन ,बुरहानपुर जिले के समस्त शिक्षक, कर्मचारीयो द्वारा नेशनल मूवमेंट ऑफ़ ओल्ड पेंशन स्कीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बंधु के आव्हान पर यूनिफाइड पेंशन स्कीम का विरोध प्रदर्शन काली पट्टियां बांधकर किया।
बुरहानपुर जिले में भी नेशनल मूवमेंट ऑफ़ ओल्ड पेंशन स्कीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बंधु के आव्हान पर सितंबर माह में आज अंतिम दिन डायट कॉलेज में ट्रेनिंग के दौरान समस्त शिक्षक, कर्मचारीयो द्वारा काली पट्टीया बांधकर विरोध प्रदर्शन किया गया, नारेबाजी की गई, नो एनपीएस नो यूपीएस केवल और केवल पुरानी पेंशन लागू करने की मांग की गई, प्रदेश कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष, नेशनल मूवमेंट ऑफ ओल्ड पेंशन स्कीम के प्रदेश कोर कमेटी सदस्य ठाकुर संतोष सिंह दीक्षित ने बताया कि देशभर के कर्मचारियों के संघर्ष का परिणाम है कि केंद्र सरकार द्वारा एनपीएस योजना को बदलकर यूपीएस योजना में आगे बड़ी है किंतु बनाई गई नई योजना यूपीएस में भी कर्मचारी हितों का ध्यान में रखते हुए भारी आर्थिक नुकसान होगा वही बुरहानपुर जिला अध्यक्ष अनिल बाविस्कर ने बताया कि सभी कर्मचारी अधिकारी चाहते हैं प्रथम नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता के साथ पुरानी पेंशन मिले 2 से 6 सितंबर में काली पट्टी बांधकर संपूर्ण बुरहानपुर जिले में आंदोलन कर रहे है, ।