बुरहानपुर जिले के खकनार वन परिक्षेत्र अंतर्गत बीट क्रमांक 321 सोनुद में अतिक्रमण कारियो द्वारा 5 हे एरिया में नया अतिक्रमण करने का प्रयास किया गया। जिस पर वन परिक्षेत्र अधिकारी खकनार द्वारा वन अमले के साथ मौके पर कारवाही करते हुए जेसीबी द्वारा अतिक्रमित एरिया में खंती खुदवाई कर अतिक्रमण से मुक्त कराया गाय,उक्त अतिक्रमण के प्रयास को बीज बुवाई के पूर्व ही असफल कर दिया गया है। 20-25 की संख्या में अतिक्रमण कारी एकत्र हो कर काम अवरुद्ध करने का भी प्रयास गया,उन्हें भी सख्ती से समझाया गया। मौके पर अतिक्रमित एरिया में बने 03 आधे अधूरे टप्परों को तोड़ा गया, जिन्हें पिछली रात में ही बनाने का प्रयास किया गया उक्त कार्य वाई के दौरान ही अपात्र वन अधिकार दावा धारकों को वन भूमि खाली करने के नोटिस भी तामील कराए गए।