Spread the love

देवास में अखिल भारतीय परिषद् की राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक का सम्मलेन आयोजित हुआ

राष्ट्रीय अध्यक्ष माधुरी पटेल ने सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए कहा

कि इस आयोजन को सुचारू रूप से आयोजित करने में देवास के महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि आपकी सहभागिता इस आयोजन में प्रशसनीय रही है।

यह मां चामुण्डा की नगरी तीर्थ क्षैत्र तथा जहा देवताओं का निवास रहता है उस स्थल की महापौर की ह्रद्यता कार्यकुशलता और योगदान प्रशसनीय रहा है और हम देवास की यादों को लेकर बिदा हो रहे हैं ।

 

मध्य प्रदेश में नगरीय प्रशासन विकास एंव कल्याण विभाग द्वारा बताया कि प्रदेश में तेजी से विकास किया जा रहा है।

सात बार इन्दौर देश का सबसे बड़ा स्वच्छ शहर बना और प्रथम स्थान पर है इसके लिए प्रदेश के सभी महापौर बधाई के पात्र है।

वर्तमान में स्वच्छता पखवाडा चल रहा है अगर हम स्वचछता को सेवा भाव से नहीं देखेगे तो अच्छे परिणाम नहीं देख सकते ,हमारे संस्कार व स्वभाव में स्वच्छता नहीं आयेगी तब तक हमें सफलता नहीं मिलेगी ।

उपरोक्त विचार देवास में आयोजित होटल रामाश्रय पेराडाईज में आयोजित अखिल भारतीय महापौर की बैठक में राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने अपने उद्भोदन में व्यक्त किये अपने उद्भोधन के पूर्व श्रीमती बागरी ने मा भारती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण किया।

अतिथियों का स्वागत देवास की महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल सभापति रवि जैन विधायक प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल एव आयुक्त रजनीश कसेरा ने सभी सभी महापौरो को शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया ।

विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार अपने संबोधन में कहा की महापौर वह सस्खियत है जो पुरे शहर के विकाश की बागडौर अपने हाथ में लेकर चलता है हमारे शहर को एक विकसित देवास बनाकर प्रस्तुत किया गया प्रदेश की भाजपा सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन नगर निगम में हो रहा है।

इससे कई नागरिक लाभांवित हुए है हमारे आसपास इंदौर उजैन जेसे बड़े शहर है यह हमारे लिए चुनौती है की हम अपने शहर की पहचान बनाने में सफल हो सके पूर्व गृह मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा की महापौर परिषद् केवल महापौरो का संगठन नहीं है।

यह नगर निगम का भी संगठन है 74 वे सविधान संसोधन के हमें नगरीय निकाय को स्थानीय सरकार का दर्जा मिला जिस प्रकार केंद्र और सरकार के बीच संबंध है वेसे ही राज्य एवं स्थानीय सरकारों के बीच होना चाहिए ।

सम्मलेन में सांसद एंव राज्यसभा सदस्य नविन जैन, एवं अखिल भारतीय महापौर परिषद् की अध्यक्ष श्रीमती माधुरी अतुल पटेल तथा जिला अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल ने संबोधित किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *