शारदीय नवरात्रि को लेकर जय बजरंग सेना ने दिया ज्ञापन,
जय बजरंग सेना ने आज नगर परिषद शाहपुर में मुख्य नगर पालिका अधिकारी जगदीश प्रसाद गुहा को शारदीय नवरात्रि के चलते शाहपुर क्षेत्र सहित ग्रामीण अंचलों में मांस मछली तथा अंडे की रेडिया दुकान चलाई जा रही है ,
जिसे नवरात्रि उत्सव के चलते पूरी तरह से बंद रखने के लिए आज जय बजरंग सेना ने ज्ञापन दिया ,
जय बजरंग सेना के जिला अध्यक्ष रविंद्र आटोलकर ने जानकारी देते हुए बताया कि शारदीय नवरात्रि उत्सव सनातन धर्म में बहुत श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया जाता है ,यह 9 दिन पवित्र मन से माता की आराधना की जाती है।
ऐसे में क्षेत्र में किसी भी प्रकार की गंदगी तथा मांस मछली की दुकान प्रस्तावित ना हो जिससे सनातन धर्म को ठेस पहुंचे जिसे लेकर संगठन के पदाधिकारियो साथ मिलकर जिला कलेक्टर ,एस पी जिला बुरहानपुर तथा संबंधित थाने को प्रतिलिपि देकर प्रतिबंध की मांग की गई ।
जिसमें संपूर्ण बुरहानपुर जिले में इन प्रकार की दुकानों पर प्रतिबंध रखने की बात की गई साथ ही क्षेत्र में कई वर्षों से मुख्य मार्ग से होते हुए चुनरी यात्रा का भी आयोजन होता है।
जिसमें बड़ी संख्या में माता एवं बहाने सम्मिलित होती है जिसे संज्ञान में रखकर जय बजरंग सेना ने अपनी बात रखी जिसमें जय बजरंग सेना के जिला प्रमुख अनिल महाजन, जिला सचिव चेतन महाजन, दीपक पाटिल जिला महामंत्री, अखिलेश बेस जिला उपाध्यक्ष, नगर अध्यक्ष नितिन नमाडे, तथा प्रदेश प्रवक्ता मनोज भागवतकर उपस्थित थे।