पुलिस नियंत्रण कक्ष बुरहानपुर में हुआ कार्यशाला का आयोजन
बुरहानपुर,पुलिस नियंत्रण कक्ष बुरहानपुर में दिनांक 06/10/24 को उक्त प्रशिक्षण सत्र में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बुरहानपुर श्रीमती अशिता श्रीवास्तव, प्रथम जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश बुरहानपुर सू।र्य प्रकाश शर्मा एवं जिला रजिस्टार एवं द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड बुरहानपुर श्री अजय कुमार यदु एवं प्रथम व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खंड श्री देवेश मिश्रा के द्वारा इस कार्यशाला का दिया प्रशिक्षण |
इन निम्न विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया है:-
1.गैहर मोहम्मद विरूद्ध उत्तरप्रदेश स्टेट रोड कॉरपोरेशन में माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा प्रतिपादित सिद्धांत।
2.अर्नेश कुमार विरूद्ध बिहार राज्य एवं सुसंगत न्यायदृष्टांत व विधिक प्रावधान।
3.सी.सी.टी.एन.एस के माध्यम से आदेशिकाओं का निर्वहन।
कार्यशाला के इस क्रम में पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतर सिंह कनेश नगर पुलिस अधीक्षक गौरव पाटिल एवं समस्त थाना / चौकी प्रभारी थाने के कम्प्यूटर मददगार एवं समन्स-वॉरंट मददगार जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष में उपस्थित हुए |