निगम महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल ने किया शनवारा, सिंधीबस्ती चौराहे का निरीक्षण
बुरहानपुर : महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल एवं निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव पूर्व महापौर अतुल पटेल, कार्यपालन यंत्री प्रेम कुमार साहू, लोक निर्माण विभाग के अधिकारियो द्वारा शनवारा चौराहा गुरुसिख मॉल के सामने सड़क, सिंधी बस्ती चौराहा, मरीचिका गार्डन का निरीक्षण किया सड़कों की दुर्दशा देख चिंतित हुई महापौर भैरव मंदिर के आसपास जल भराव पांडारोल नाले में दूषित जल मिलने से आने वाली परेशानियों को दूर करने के लिए संबंधित अधिकारियों को नगर निगम महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल ने दिए निर्देश और कार्य योजना बनाकर चर्चा की।
श्रीमती पटेल ने कहा कि हमारे अपने शहर को साफ सुथरा और सौंदर्यिकृत बने यह शहर का प्रत्येक नागरिक चाहता है कि मेरी भी प्रबल इच्छा है कि मैं नागरिकों की इस मंशा को पूर्ण रूप से करू ।
आज मैने सिंधी बस्ती चौराहा का निरीक्षण कर अधिकारियों से चर्चा कर सिंधी बस्ती चौराहा शनवारा चौराहा फ्लायओवर बनाने की संभावनाओं की खोज करें श्री पटेल ने कहा कि शनवारा चौराहा से लेकर सिंधी बस्ती चौराहा ,लालबाग रेलवे स्टेशन तक सड़कों की हालत काफी खराब हो चुकी है।
महापौर परिषद में नवनिर्माण सड़कों की स्वीकृति की टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है अब वर्क आर्डर देना शेष है इसके बाद सड़कों का निर्माण कार्य दीपावली तक प्रारंभ हो जाएगा शहर की सड़कों की जल आवर्धन योजना के कारण खोदी गई थी उन सड़कों का पूर्ण निर्माण कार्य जल आवर्धन योजना का कार्य पूर्ण होने के पश्चात शीघ्र प्रारंभ कर दिया जाएगा।
निगम महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल ने बताया कि शहर के व्यस्ततम चौराहों में से एक शनवारा चौराहे पर बाहर से दूसरे राज्य से आने वाले भारी माल वाहक ट्रकों के कारण यातायात का दबाव ज्यादा रहता है शनवारा चौराहे को सुगम बनाने के लिए थ्री-टियर ट्रैफिक सिस्टम के आधार पर फ्लाईओवर का निर्माण जल्द शुरू होगा।
इस फ्लाईओवर का निर्माण एक ही एलाइनमेंट में एलिवेटेड डिजाइन के माध्यम से होगा। इसमें सबसे नीचे मार्केट में जानें वाले वाहन और फ्लाईओवर से स्टेशन जाने वाला यातायात निकलेगा। बीच में पुल इंदौर इच्छापुर जाने वाला रास्ता होगा।
इस फ्लाईओवर के बनने से आसपास के रहवासियों समेत बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन जनता को परेशानियां को सामना नहीं करना पड़ेगा आवागमन करने वाले लोगों को फायदा होगा। यहां सुबह 10 से दोपहर 12 बजे और शाम के साढ़े 5 से रात 9 बजे तक पीक आवर्स में वाहनों की कतार लग जाती है। इस चौराहे से रेल्वे स्टेशन तथा मार्केट में जाने बड़ी संख्या में वाहन आवाजाही करते हैं।
इसे देखते हुए फ्लाईओवर निर्माण की योजना बनाई गई है। निरीक्षण के दौरान नगर निगम महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल,पूर्व महापौर अतुल पटेल,नगर निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव,कार्यपालन यंत्री प्रेम कुमार साहू ,लोक निर्माण विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।