बुरहानपुर
*भाजपा नेता दिनेश मोहन पाटील पर खेत पार्टनर ने खेत में किया प्राण घातक हमला*
घटना की जानकारी मिलते ही उपभोक्ता अधिकार संगठन पदाधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे
जिला बुरहानपुर तहसील खकनार अंतर्गत ग्राम सिरपुर निवासी दिनेश मोहन पाटील पर आज खेत में बोई सोयाबीन निकालने के विवाद को लेकर दिनेश मोहन पाटील के खेत सोयाबीन पार्टनर गणेश राजाराम कापसे और वरुण अनिल खरसे ने सर पर बख्खी मार कर खेत में किया घायल।
दूसरी ओर गणेश कापसे ने लड्डो से दिनेश पाटील को मारकर किया लहू लोहान रिश्ते में मारने वाले दिनेश पाटील के काका ससुर लगते हैं और ससुर का नाती वरुण खरसे ने यह प्राण घातक हमला काका ससुर और नाती ने मार कर घायल किया यह विवादित घटना सिरपुर क्षेत्र के खेत में दोपहर में यह हुआ विवाद देखकर खेत पड़ोसी भी घटना स्थल दौड़े ।
एवं पड़ोसी की मदद से दिनेश पाटील को सिरपुर लाकर भाई किशोर मोहन पाटील एवं राजेश मोहन पाटील ने अपने स्वयं के वहांन से स्वर्गीय नंदकुमार सिंह चौहान जिला अस्पताल लाया जहां इनका उपचार चल रहा है ।
यह घटना की जानकारी राजेश मोहन पाटील ने फोन के माध्यम से उपभोक्ता अधिकार संगठन के पदाधिकारी प्रीतम महाजन को देते ही संगठन के सभी पदाधिकारी प्रीतम महाजन , संतोष पाटिल ,गोपाल कालेकर, ममता कोरी ,रेखा पुरीवाला ,मैडम छग्गू शेख आदि जिला अस्पताल पहुचकर हाल जाने।