हर गर्भावस्था खास होती है और गर्भवती महिला को विशेष देखभाल मिलनी चाहिए!
इसी उद्देश्य को लेकर जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर हर माह की 9 और 25 तारीख को *प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान* किया जा रहा है इसी अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 25 10.2024 को जिला चिकित्सालय बुरहानपुर के एएनसी ओपीडी में 60 गर्भवती माता का गर्भावस्था से संबंधित प्रसव पूर्व विशेष सेहत जांच की गई ! जिसके अंतर्गत कुल 27 गर्भवती माता गंभीर जोखिम की पाई गई ,जिनके बारे में संबंधित स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं परिवार के सदस्यों को जानकारी देकर मार्गदर्शन दिया गया !किसी भी प्रकार की प्रसव संबंधी समस्या के लिए (मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य की जानकारी हेतु)
निःशुल्क टोल फ्री नंबर 24 घंटे अवेलेबल 080 470 93146/147(PNC/SNCU) की जानकारी भी दी गई एवं हर गर्भवती माता को गुणवत्ता पूर्वक,
एएनसी सेवा प्रदान करने के उद्देश्य से भारत सरकार के द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान की योजना के बारे में एवं इसके लाभ के बारे में समझाइश भी दी गई !इसके साथ ही संबंधित स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के द्वारा शारीरिक परीक्षण के साथ मानसिक परीक्षण गर्भावस्था में क्यो आवश्यक है ?
के बारे में भी जानकारी प्रदान करते हुए मानसिक स्वास्थ्य /गर्भावस्था में मन को खुश रखने के लिए जानकारी दी गई! एवं मानसिक समस्या के लिए मनहित एप एवं टेली मानस नंबर 14416 की जानकारी भी गर्भवती माता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं उनके परिजनों को दिए गई! एएनसी ओपीडी में स्त्री चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ममता ,डॉक्टर प्रतिभा बागरण एवं श्रीमती सीमा डेविड, कुमारी ज्योति नागले एम एच कोऑर्डिनेटर ,कुमारी विशाखा एएनसी नर्सिंग ऑफिसर , कुमारी भूमि सोनी नर्सिंग ऑफिसर,निकिता डाटा एंट्रीऑपरेटर ,अश्विनी सपोर्टिंग स्टाफ ,आशा कार्यकर्ता बहने एवं गर्भवती माता एवं उनके परिजन अधिक संख्या में उपस्थित रहे !कार्यक्रम के अंत में गर्भवती माता को स्वल्पाहार भी दिया गया !
कार्यक्रम का उद्देश्य प्रसव पूर्व देखभाल की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए एवं हर गर्भवती माता को जांच एवं दवाइयां का न्यूनतम पैकेज विशेष सेहत जांच के द्वारा सभी गर्भवती माता को निःशुल्क ,सुनिश्चित ,व्यापक और गुणवत्ता पूर्वक प्रसव पूर्व देखभाल प्रदान करना एवं मातृ मृत्यु दर ,शिशु मृत्यु दर एवं नवजात शिशु मृत्यु दर को कम करना है!