Fir दर्ज
: बुरहानपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम फोपनार में पाड़ो की टक्कर के दौरान हुआ हादसा,
बुरहानपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम फोपनार में पाड़ो की टक्कर के दौरान हुआ हादसा,
पाड़ो की टक्कर के दौरान भागदड़ से चपेट में आया युवक, युवक का पैर टूट गया,
मेला समिति द्वारा मेले में एंबुलेंस की व्यवस्था भी दिखाई नहीं दी,
शाहपुर थाना प्रभारी अखिलेश मिश्रा द्वारा मेला समिति के आयोजकों के 11 लोगो पर पशुक्रूरता अधीनियम के उल्लंघनपर Fir दर्ज ।
बुरहानपुर जिले के ग्राम फोपनार में पाड़ो की टक्कर के दौरान पाड़ो ने युवक को कुचला, जिससे युवक को गंभीर चोटे आयी ,जिला अस्पताल पहुंचाया पूर्व से ही थाना प्रभारी अखिलेश मिश्रा ने चेतावनी दी थी कि यदि पाड़े की टक्कर कराई तो पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जाएगा ,
मेला समिति द्वारा न्यायालय के आदेशों के उल्लंघन और पशु क्रूरता कराए जाने को लेकर शाहपुर थाना में 11 लोगों पर किया मामला दर्ज ।