मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता एक नेतृत्व कौशल है इसे किसी भी प्रकार से नजरअंदाज नहीं करना चाहिए

Spread the love

*मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता एक नेतृत्व कौशल है इसे किसी भी प्रकार से नजरअंदाज नहीं करना चाहिए*

एक टीम लीडर के रूप में मानसिक स्वास्थ्य की भूमिका अहम है ,मानसिक स्वास्थ्य के लिए समग्र संवेदनशीलता और समर्थन होना, अति आवश्यक है, इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता 2024 थीम –कार्यक्षेत्र पर मानसिक स्वास्थ्य के महत्व को लेकर रखी गई! इसके तहत ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत तुरक गुराडा जिला बुरहानपुर में मानसिक स्वास्थ्य की टीम का भ्रमण किया गया !

 

इसके अंतर्गत शिक्षा विभाग एवं उपस्थित ग्रामीण एवं मरिज एवं परिजनों की उपस्थिति में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया ! 15 महिला एवं 15 पुरुष का मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण किया गया !

 

जिसमें उपस्थित गर्भवती महिला एवं परिजन को प्रसव संबंधी मातृ मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी गई !

 

 

तीन मानसिक विकार रोगी चिन्हित किए गए! एवं उपस्थित समुदाय को आभा आईडी कार्ड एवं आयुष्मान कार्ड के बारे में जानकारी भी दी गई!

 

उपस्थित विभाग के सदस्यों द्वारा आशा गेटकीपर की भूमिका के बारे में बताते हुए ,गेटकीपर्स कार्ड भी बनाए गए !संबंधित विभाग के कर्मचारियों को मानसिक स्वास्थ्य चुनौतियों की पहचान कर, मानसिक स्वास्थ्य के लिए समर्थन एवं जागरूकता के लिए मानसिक तनाव प्रबंधन के बारे में जानकारी दी गई,!

 

मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता के प्रचार प्रसार हेतु प्रचार प्रसार सामग्री वितरित की गई !जागरूकता कार्यक्रम का उद्देश्य *मानसिक स्वास्थ्य के बारे में कलंक को कम करते हुए, समर्थन और आत्म देखभाल को सामान्य बनाना है, एवं शारीरिक क्षमता के साथ ,मानसिक स्वास्थ्य पर भी जोर दिया जाए ,अपने आप को विकसित करें और रिश्तो का एक नेटवर्क बनाएं ,जो आपके और दूसरों के जीवन को बेहतर बनाते हैं !*

 

।मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता के लिए मनहित एप एवं टेली मानस स्वास्थ्य सेवा 24 घंटे अवेलेबल निःशुल्क टोल फ्री नंबर 144 16 की जानकारी भी दी गई!

 

उक्त कार्यक्रम में मनकक्ष प्रभारी मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर देवेंद्र झडानिया, मनकक्ष प्रभारी नर्सिंग ऑफिसर श्रीमती सीमा डेविड ,ग्राम पंचायत तुरक गुराडा के स्वास्थ्य सुपरवाइजर आसीब पिंजारी ,शाहीन खान एएनएम स्टाफ, संगीता राठौर आशा सुपरवाइजर, सुमन सोनी आशा कार्यकर्ता ,तायरा तड़वी आशा कार्यकर्ता, शिक्षा विभाग से श्री विजय महाजन, श्री कैलाश राठौर शिक्षक एवं बड़ी संख्या में बुजुर्ग , गर्भवती माता, मरिज एवं परिजन एवं स्वास्थ्य विभाग का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *