दिल्ली की राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय गणित प्रतियोगिता में बुरहानपुर के प्रज्वल मोरे ने लहराया परचम, भीमआर्मी ने किया भव्य स्वागत

Spread the love

दिल्ली की राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय गणित प्रतियोगिता में बुरहानपुर के प्रज्वल मोरे ने लहराया परचम, भीमआर्मी ने किया भव्य स्वागत।

नेशनल इंटरनेशनल गणित प्रतियोगिता दिल्ली में बुरहानपुर के प्रज्वल मोरे ने मारी बाजी,भीमआर्मी ने किया सबका सम्मान ।

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिला अंतर्गत कोतवालपुरा निवासी प्रकाश मोर के पुत्र प्रज्वल मोरे जो नेहरू मोंटेसरी में कक्षा पांचवी में पड़ता है उसके द्वारा दिल्ली में युसीमास नामक संस्था द्वारा नेशनल इंटरनेशनल गणित प्रतियोगिता में नेशनल इंटरनेशनल में प्रथम स्थान प्राप्त किया ।

 

इस आयोजन विभिन्न देशों के बच्चों द्वारा भाग लिया गया था जिसमें कम से कम 30 देश के बच्चों ने भाग लिया था, जिसमें बुरहानपुर जिले से 10 बच्चों ने भाग लिया गया जिसमें सबसे प्रथम स्थान राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित प्रज्वल मोरे को किया गया, बाकी अलग-अलग स्थान प्राप्त कर के जैसे ही बच्चे लालबाग रेलवे स्टेशन पर पहुंचे समाज के समस्त वरिष्ठ गण एवं भीमआर्मी की पूर्ण टीम उसकी स्वागत के लिए तत्पर रही और जोरदार स्वागत किया गया भीम आर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दत्तू मेढेजी स्वयं स्वागत के लिए पहुंचे और उसके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की साथ ही साथ सभी बच्चों को भी बधाई दी ।

युसी मास बुरहानपुर के सन्थापक सुधिर अग्रवाल, का भी स्वागत किया गया तनिश दान्गि ,गरिमा दलाल ,लव्य्य मित्तल आदि बालक बालिकाएं ने भाग लिया, स्टेशन पर स्वागत करने पहुंचे संतोष मोर,विजय कुमार मेढे, मीठाराम ठाकरे,समाजसेवी अकरम पठान कुंदन तायडे,रमजान तड़वी,नरेश भाई, गौतम गवई,आकाश उमाले,सचिन मोरे,आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *