दिल्ली 2020 पिक्चर प्रदेश में टैक्स फ्री हो, पिक्चर का विरोध गलत
बुरहानपुर । सत्य घटना पर आधारित पिक्चर “दिल्ली 2020” को मध्य प्रदेश में टेक्स फ्री करने हेतु बुरहानपुर मज़दूर यूनियन ने गुरुवार को ज्ञापन दिया।
यूनियन अध्यक्ष ठाकुर प्रियांक सिंह ने कहा 2020 में दिल्ली मे जो दंगे हुए थे उसका वास्तविक चित्रण पिक्चर मे किया गया है।
कुछ राजनीतिक पार्टियां दंगाइयों को बचाना चाहती है, एमआईएम पार्टी ने तो दंगों का मास्टरमाइंड ताहिर हुसैन को दिल्ली चुनाव में टिकट तक दे दिया है।
ठाकुर प्रियांक सिंह ने आगे कहा कुछ राजनीतिक पार्टियां हर बात पर हिंदू मुस्लिम करती है। सत्य घटना पर आधारित फिल्म का विरोध करना कदापि उचित नहीं भारत की जनता के सामने सच्चाई आई है ।
इसलिए प्रदेश सरकार को उक्त पिक्चर रिलीज वाले दिन से ही टैक्स फ्री कर देना चाहिए जिससे पिक्चर के द्वारा संदेश सरलता से प्रदेश की जनता तक जा सके।