स्वस्थ शुरुआतें, आशावादी भविष्य — जिला अस्पताल में मनाया गया राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस!
1. “हर मां को मिले सम्मान और स्वास्थ्य — सुरक्षित मातृत्व दिवस पर जागरूकता की पहल!”
2. “गर्भवती माताओं की खास देखभाल के लिए जिला अस्पताल में सेहत अभियान!”
3. “52 गर्भवती माताओं की जांच, 17 में जोखिम — सुरक्षित मातृत्व के लिए चिकित्सकों की खुली पहल!”
4. “गर्भावस्था से नवजात तक — अब हर कदम पर सेहत की गारंटी!”
हर महिला को समानता एवं सम्मान के साथ, समय पर स्वास्थ्य सेवाएं मिलनी चाहिए! इस विषय पर आज जिला चिकित्सालय के एएनसी ओपीडी में* *राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस 2025 की थीम – स्वस्थ शुरुआतें -आशावादी भविष्य* पर आधारित जागरूकता कार्यक्रम संपन्न हुआ!
गर्भावस्था के पहले दिन से ही प्रत्येक मां के लिए सुलभ और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा की आवश्यकता पर प्रकाश डालता है ! इसके अंतर्गत स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ रेहाना बोहरा ,डॉ पूनम सिंघाल ,डॉक्टर किमया के द्वारा भी सुरक्षित मातृत्व को लेकर गर्भवती माता एवं परिजनों को माता और नवजात शिशु दोनों के स्वास्थ्य पर ध्यान देने की आवश्यकता और यह देखभाल की कमी के कारण होने वाली होने वाली ,रोकी जा सकने वाली मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को रोकने के लिए एक वैश्विक पहल है!
इसलिए संपूर्ण स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए शारीरिक एवं मानसिक स्वस्थ होना अति आवश्यक है, ! जिला स्वास्थ्य अधिकारी डी एच ओ 1 डॉक्टर एल डी एस फूंकवाल द्वारा गर्भवती माता को प्रसव पूर्व एवं प्रसव के बाद माता एवं नवजात शिशु को जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी दी, !
उक्त 52 में गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व विशेष सेहतमंद जांच की गई ! जिसके अंतर्गत 17 गंभीर जोखिम की गर्भवती माता चिन्हित की गई ! जिसके बारे में स्वास्थ्य कर्मियों एवं परिजनों को मार्गदर्शन दिया गया! राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस की थीम – *स्वास्थ्य शुरुआतें ,आशावान भविष्य* विषय पर आधारित है !
गर्भावस्था की शुरुआत से ही सुलभ और गुणवत्तापूर्ण मातृत्व देखभाल को बढ़ावा देना एवं मातृ एवं गर्भस्थ शिशु एवं नवजात शिशु लिए सुरक्षित परिणाम सुनिश्चित करना ! मातृ मृत्यु दर ,गर्भस्थ शिशु मृत्यु दर एवं नवजात शिशु मृत्यु दर को कम करना है! एवं मातृत्व स्वास्थ्य अधिकार और प्रजनन देखभाल के प्रति जन जागरूकता बढ़ाना है !
उक्त कार्यक्रम के अंतर्गत जिला स्वास्थ्य अधिकारी डी एच ओ डॉक्टर एल डी एस फुंकवाल ,डॉक्टर भूपेंद्र गौर आरएमओ, डॉ रेहाना बोहरा स्त्री रोग विशेषज्ञ ,डॉक्टर पूनम सिंघाल स्त्री रोग विशेषज्ञ ,डॉक्टर किमया स्त्री रोग विशेषज्ञ ,डॉक्टर ममता महिला चिकित्सा अधिकारी ,डॉक्टर प्रतिभा बागरण महिला चिकित्सा अधिकारी ,डॉक्टर पूजा शाक्य चिकित्सा अधिकारी ,श्रीमती सीमा डेविड सीनियर नर्सिंग ऑफिसर, कुमारी विशाखा एएनसी ओपीडी नर्सिंग ऑफिसर, कुमारी ज्योति नागले नर्सिंग कोऑर्डिनेटर, कुमारी विनीता नर्सिंग ऑफिसर एवं महिला स्वास्थ्य कर्मी एवं बड़ी संख्या में गर्भवती माता एवं परिजन उपस्थित रहे!