शासकीय महाविद्यालय परिसर में एक पेड़ मां के नाम के तहत किया गया वृक्षारोपण
पलेरा।। शासकीय महाविद्यालय पलेरा में रविवार को एक पेड़ मां के नाम 2.0 अभियान की शुरुआत अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए की गई। इसका उद्देश्य पिछले वर्ष की सफलता को आधार बनाकर पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाना और समुदाय की भागीदारी को मजबूत करना है। कार्यक्रम के दौरान जनभागीदारी अध्यक्ष संजय अहिरवार उर्फ संजू बाबा समेत जनभागीदारी सदस्य विजय अहिरवार, पूर्व विधायक प्रतिनिधि हरसेवक राजपूत, सुनील व्यास समेत महाविद्यालय प्रबंधन एवं स्टाफ ने कॉलेज परिसर में नींबू, अमरूद, जामुन और आम, कटहल जैसे फलदार पौधे लगाए। महाविद्यालय के प्राचार्य आरएन पाल ने सभी को अधिक से अधिक पौधा लगाने, उनका संरक्षण और संवर्धन करने के लिए प्रेरित किया। मौके पर उपस्थित अतिथियों ने कहा कि कहा कि जन-भागीदारी समिति के अध्यक्ष संजय अहिरवार उर्फ संजू बाबा अपनी व्यवस्थित प्लानिंग बनाकर कार्यकाल का पूरा उपयोग करें और महाविद्यालय का नाम रोशन करें। पूर्व विधायक प्रतिनिधि हरसेवक राजपूत ने कहा कि महाविद्यालय का कार्यक्षेत्र महाविद्यालय तक सीमित न रहे, पारदर्शिता और गुणवत्ता भी आए। उन्होंने कहा कि प्राचार्य और समिति अध्यक्ष बच्चों की शिक्षा और उनके सम्पूर्ण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है। जनभागीदारी सदस्य विजय अहिरवार ने कहा कि महाविद्यालयों में रोजगारोन्मुखी कार्यक्रम, औद्योगिक क्षेत्रों का भ्रमण कर सामाजिक कार्यक्षेत्र में विद्यार्थियों का सहयोग, महाविद्यालय में बाहरी हस्तक्षेप को रोकना आदि जन-भागीदारी समिति के अध्यक्ष की भी जिम्मेदारी है। मौके पर उपस्थित पत्रकार सूरज राजपूत एवं सोनू विश्वकर्मा ने कहा कि वर्तमान समय में जन भागीदारी अध्यक्ष संजय अहिरवार लगातार अपनी ज़िम्मेदारियों का पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन कर रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर बलराम अग्निहोत्री के द्वारा किया गया। इस मौके पर प्राचार्य आरएन पाल, सामूलाल कोल, लोकेंद्र नरवरिया, डॉ ममता चानना, डॉ ममता कुशवाहा, डॉ प्रमोद रिछारिया, डॉ किदवर मंसूरी, डॉ बृजेश पांडे, डॉ केजी चौरसिया, डॉ सुरजन यादव, डॉ बलराम अग्निहोत्री, के एल चढ़ार, रमेश रैकवार उपस्थित रहे।