“तीज क्वीन बनीं कनक वासवानी, पारंपरिक रंग में रंगीं महिलाएं – ‘खुशी के पल’ संस्था ने मनाया तीज उत्सव पूरे शबाब पर!”

Spread the love

 

खुशी के पल ” संस्था ने मनाया तीज पारंपरिक वेशभूषा में दिखी महिलाएं……

 

बुरहानपुर की मानवता को समर्पित संस्था “खुशी के पल ‘ द्वारा तीज फेस्टिवल बड़े धूमधाम से मनाया गया जिसमें महिलाओं ने पारंपरिक विद्यभूषण पहन कर हिस्सा लिया यह जानकारी खुशी के पल संस्था की संयोजीका श्रीमती हरप्रीत कीर ने दी उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा यह तीसरा वर्ष है जो यह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें विभिन्न प्रतियोगिता एवं तीज के गानों पर महिलाओं द्वारा नृत्य भी किए गए श्रीमती तीज एवं मिस तीज का भी ईनाम रखा गया था और स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था भी की गई थी एवं संस्था द्वारा वर्ष भर किए गए कार्य की जानकारी भी सभी सदस्यों को दी गई ख़ुशी के पल संस्था द्वारा आयोजित तीया दी तीज उत्सव में तीज क्वीन का ताज कनक वासवानी को प्राप्त हुआ है रैम्प वॉक में महिलाओं ने अपना जलवा बिखेरा एवं परी हूँ मैं गाने पर रैम्प वॉक किया .. रैम्प वॉक में प्रथम स्थान तानिया वासवानी दूसरा स्थान पूर्वा चौधरी एवं शबनम मेहता तीसरे स्थान पर रही …और डान्स में कंचन सलूजा ने पहला स्थान प्राप्त किया मिशिता सचदेवा एवं मान्या सबलानी को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है तीज उत्सव में बहुत से गेम भी खिलाए गये जिसमें भी मानया एवं मिशिता ने गेम में भी स्थान प्राप्त किया बहुत से कॉम्प्लीमेंटरी अवार्ड्स भी बाँटे गए जिन्हें सीमा सैनी , लक्की कीर एवं रश्मि सलूजा ने अवार्ड अर्जित किए । कार्यक्रम में ज्योति महाजन अश्विनी टेम्पले ,मीना चौहान आदि ने जजमेंट दिया ,कार्यक्रम में उपस्थित सदस्य स्नेहल चौहान नूपुर अग्रवाल,जौली चीमा, सोनम खरबंदा शारदा काम रानी आदि क़रीबन 60 महिलाएँ उपस्थित थी । कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ख़ुशी के पल संस्था के सदस्य हरप्रीत कीर ,रिचा सलूजा ,साक्षी माखीजा ,रितु कीर एवं सिल्की सलुजाने आभार प्रकट किया कार्यक्रम का संचालन फाल्गुनी सोनी ने अपनी शानदार एंकरिंग से किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *