जिला बुरहानपुर
जिला बुरहानपुर में “हर घर तिरंगा” अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय ध्वज की आन-बान-शान में निकली भव्य तिरंगा यात्रा देशभक्ति के गीतों और नारों से गूंजा बुरहानपुर।
असीरगढ़ किले एवं नेपानगर में शासन प्रशासन एवं स्कूली बच्चों द्वारा निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा जिलेवासियों को हर घर तिरंगा अभियान का संदेश दिया।
बुरहानपुर, दिनांक12/08/2025 आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत “हर घर तिरंगा” अभियान को जन-जन तक पहुंचाने और राष्ट्रप्रेम की भावना को प्रोत्साहित करने हेतु बुरहानपुर कलेक्टर श्री हर्ष सिंह एवं पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री आशुतोष बागरी के निर्देशन में राष्ट्रीय ध्वज की आन-बान-शान में निकली भव्य तिरंगा यात्रा।
यह यात्रा ग्राम असीरगढ़ बस स्टैंड से प्रारंभ कर असीरगढ़ किले तक निकाली गई। इस रैली में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतरसिंह कनेश,एडीएम बुरहानपुर श्री वीर सिंह चौहान,
एसडीएम श्री अजमेर सिंह गोंड,डिप्टी कलेक्टर श्री राजेश पाटीदार, थाना प्रभारी निंबोला उप निरीक्षक राहुल कांबले एवं स्कूली बच्चे एवं ग्राम आसीर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
इसी प्रकार थाना नेपानगर में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत “हर घर तिरंगा” अभियान अंतर्गत थाना प्रभारी नेपानगर ज्ञानू जायसवाल स्कूली बच्चों बच्चियों के साथ एक रैली निकाली गई यह रैली नेपानगर के मुख्य बाजारों से होते हुए हर घर तिरंगा अभियान का संदेश देते हुए अम्बेडकर चौराहा पर पहुंची उपस्थित बच्चों द्वारा भारत माता की जय के नारे भी लगाए गए।
जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे “हर घर तिरंगा” अभियान में सक्रिय भागीदारी करें, राष्ट्रीय ध्वज अपने घरों पर फहराएं और देश की स्वतंत्रता एवं अखंडता के प्रति सम्मान और गर्व की भावना को बनाए रखें।