15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर देह दान की घोषणा करने वाले का किया सम्मान ।
15 अगस्त शुक्रवार को कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बुरहानपुर झंडा वंदन पश्चात जिले के 4 व्यक्तियो द्वारा मरणोपरांत अपने देह का दान स्वास्थ्य विभाग को करने की लिखित सहमति प्रदान की गईं जिसमे महाजनापेठ के निवासी राम कुमार अग्रवाल,इंदिरा कॉलोनी निवासी जगन्नाथ सिंह दीक्षित,लालबाग निवासी रूपचंद गोयल एवं रूपचंद गोयल की पुत्री मनीषा गोयल रही।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर के वर्मा द्वारा सभी का स्वागत कर सम्मा नित करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।
डॉ वर्मा ने बताया की समाज को मानवता का और दूसरों के कल्याण का संदेश देने वाले इन लोगो का मैं अभिनन्दन करता हूं, जिन्होंने अपनी सबसे प्रिय वस्तु का दान अर्थात अंग दान/देह दान का संकल्प लिया हैं।
मृत्यु के पश्चात अपने शरीर के ऐसे अंगों का दान,जो किसी अन्य व्यक्ति के शरीर मे प्रत्यारोपित किए जा सके, यही अंगदन कहलाता हैं, और यदि पूरा ही मेडिकल कॉलेज को दिया जाये वह देह दान कहलाता हैं ।
अंगदान से न केवल एक व्यक्ति को बल्कि पुरे परिवार को नया जीवन मिलता हैं. मृत्यु उपरांत यह शरीर नश्वर हैं इसका कोई अंग किसी को नई जिंदगी दे, यह संकल्प लेने वाला व्यक्ति जीवनदाता का दर्जा पा जाता हैं।
देह दान का संकल्प लेने वाले रूपचंद गोयल की पुत्री ने स्वयं प्रेरित होकर अंग दान की घोषणा करते हुए बताया कि अंगदान के लिए जन सामान्य को प्रेरित कराने और जागरूकता बढ़ाना चाहिए सामाजिक सस्थाओ, स्कूल, कॉलेज, अस्पताल आदि का प्रयास होना चाहिए की वे लोगो को अंगदान और देहदान की प्रक्रिया सरल शब्दों मे बताये और लोगो को प्रेरित करें ।
इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग मे कार्यरत कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य पर सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर डॉक्टर सुनील कुमार रोमड़े, रविंद्र सिंह राजपूत और अन्य स्टाफ उप स्थित रहा ।