“मप्र के बुरहानपुर में हत्याकांड – पारिवारिक विवाद ने छीनी जान, खकनार पुलिस की तत्परता से आरोपी सलाखों के पीछे”

Spread the love

बुरहानपुर पुलिस 

 

 

 

खकनार पुलिस व्दारा हत्या के प्रकरण में आरोपी को गिरफ्तार किया।

 

पारिवारिक विवाद को लेकर पति ने अपनी पत्नी की थी हत्या।

 

संक्षिप्त विवरणः-* थाना खकनार क्षेत्र के में दिनांक 27/09/2025 को सूचना प्राप्त हुई की ग्राम पांगरी कांताबाई पति कैलाश कास्डेकर जाति कोरकू की संदेहस्पद मृत्यु हुई है।

 

सूचना थाना प्रभारी निरीक्षक अभिषेक जाधव, एफएसएल अधिकारी एवं मय फोर्स के घटना स्थल पहंचे तथा घटना स्थल का निरीक्षक कर साक्ष्य एकत्रित किये तथा मौके पर मर्ग कायम कर जाँच में लिया गया ।

 

जाँच के दौरान मृतिका के लडके श्यामलाल एवं अजय से पुछताछ कर कथन लिये जिन्होने बताया कि दिनांक 26/09/2025 को उनके माता पिता दोनो का विवाद चल रहा था जिन्हे उनके लडको व्दारा समझा दिया गया था । रात्री में करीबन 02 बजे पिता कैलाश व्दारा मां कांताबाई को खाना मांगने की बात पर से विवाद कर मां कांता को लकडी से मारपीट की तथा हाथो से मां कांताबाई का गला दबाकर हत्या कर दी ।

 

मृतिका के लडके श्मयामलाल पिता कैलाश के कथन एवं मर्ग जाँच पर से अपराध धारा 103(1) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया ।  

 

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री देवेन्द्र पाटीदार व्दारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया । श्रीमान के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अंतरसिंह कनेश एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) नेपानगर श्री निर्भयसिंह अलावा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक अभिषेक जाधव व्दारा टीम गठित कर दिनांक 27/09/2025 को ग्राम पांगरी से आरोपी कैलाश पिता पन्नालाल कास्डेकर जाति कोरकू को पुछताछ हेतु लेकर आये पुछताछ करते आरोपी ने अपना जुर्म करना स्वीकार किया बाद गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय बुरहानपुर पेश किया गया ।

 

महत्वपूर्ण भूमिका

 

निरीक्षक अभिषेक जाधव, उनि बी.एल. मंडलोई, उनि रामेश्वर बकोरिया, सउनि तारक अली, सउनि कुबेरसिंह जाठव, प्रधान आरक्षक सतीश सुर्यवंशी, मनीष भटुरे, आरक्षक जितेन्द्र चौहान, सनिल धुर्वे, सबल देवडा, अनिल डावर, गोविन्दा मुजाल्दे, की सराहनीय भूमिका रही ।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *