“बुरहानपुर पुलिस का कमाल! गुम मोबाइल लौटे, लौट आई मुस्कानें”

Spread the love
जिला बुरहानपुर

 

 

बुरहानपुर पुलिस का मोबाइल गुम आवेदको को उपहार

 

साइबर सेल बुरहानपुर पुलिस टीम ने लगातार तकनीकी प्रयासों एवं केंद्र सरकार द्वारा संचालित CEIR पोर्टल के माध्यम से मोबाइल ट्रेसिंग सिस्टम की मदद से कुल 76 गुम मोबाइल फोन बरामद किए।

 

साइबर सेल टीम द्वारा बरामद मोबाइल की अनुमानित कीमत लगभग ₹11,40,000 आंकी गई।

 

सायबर सेल बुरहानपुर ने गुम मोबाईल सुपुर्द कर लौटाई आवेदको के चेहरे की मुस्कान।

 

सायबर सेल ने पिछले 06 माह की अवधि के अंदर गुम हुए करीबन ₹11,40,000 रुपये की कीमत के 76 मोबाइल ट्रेस करके उनके मालिकों को लौटाए। इनमें कई मोबाइल पढ़ाई करने वाले छात्रों के।

 

जिसमे विवो कंपनी के 37, ओप्पोकंपनी-20,रियलमी-06,रेडमी05,सेमसंग-04वनप्लस-01,टेक्नो-01,आईक्यु-01,आईटेल-01 कंपनी के मोबाईल है।

 

सायबर सेल की प्रभावी ट्रेकिंग व फॉलोअप की कार्यप्रणाली से मिली यह सफलता। ट्रेस हुए मोबाइल में 40 हज़ार तक के महँगे एंड्रॉइड फ़ोन भी शामिल।

 

पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री देवेंद्र कुमार पाटीदार के नेतृत्व में जिला सायबर सेल अपराधियों तक पहुंचने में तकनीकी सहायता देने के साथ-साथ गुम मोबाइलों को ट्रेस करने का कार्य भी कर रही है।

सायबर सेल ने पिछले 06 माह की अवधि के दौरान गुम हुए करीबन ₹11,40,000 कीमत के 76 मोबाइलों को ट्रेस किया है। ट्रेस किए गए मोबाइल उनके मालिकों को पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा लौटाए जा रहे है।

 

ट्रेस किए गए मोबाइलों में ₹10000 से लेकर ₹40000 तक के महंगे एंड्रॉयड मोबाइल शामिल है। उक्त गुमे हुए मोबाइल स्थानीय क्षेत्रों के साथ साथ सीमावर्ती जिले धार, खरगोन, आलीराजपुर व महाराष्ट्र राज्य से भी बरामद किये गये है। ट्रेस किए गए कई मोबाइल पढ़ाई करने वाले छात्रों के है।

 

वर्तमान समय में मोबाइल हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है। वॉइस कॉल, वीडियो कॉल, ऑनलाइन खरीददारी से लेकर पेमेंट अथवा बैंकिंग संबंधी सभी कार्य मोबाइल द्वारा किए जा रहे है।

 

मोबाइल गुम होने पर आर्थिक नुकसान होने के साथ साथ कई परेशानियां बड़ी हो जाती है। मोबाइल गुम की शिकायत मिलने पर सायबर सेल तत्काल अलर्ट होकर मोबाइल को ट्रैकिंग पर लगाती है। लगातार फॉलोअप करने के परिणाम स्वरूप सायबर सेल को यह सफलता मिली है।

 

मोबाइल प्राप्त करने वाले नागरिकों ने बुरहानपुर पुलिस एवं साइबर सेल टीम के प्रति आभार व्यक्त किया तथा पुलिस के इस जनहितैषी कार्य की सराहना की।

 

पुलिस अधीक्षक श्री देवेंद्र पाटीदार ने टीम के इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि

जनता की मदद करना और उनकी खोई हुई वस्तुओं को वापस दिलाना पुलिस का मानवीय कर्तव्य है।

 

मोबाइल फोन को ट्रेस करने में सायबर सेल प्रभारी उप पुलिस अधीक्षक प्रीतम सिंह ठाकुर, आरक्षक दुर्गेश पटेल, आर. सत्यपाल बोपचे, आर. ललित चौहान, आर. शक्ति सिंह तोमर का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *