बाबा साहेब का अपमान नही सहेंगे दलितों पर अन्याय अत्याचार बंद करो :- भीम सेना
बुरहानपुर :- भीम सेना जिला अध्यक्ष श्री सचिन गाढ़े द्वारा बताया गया की विगत दिनो बुरहानपुर जिले के ग्राम तारापाटी में एक व्यक्ति विशेष द्वारा बाबा साहब के प्रतिमा के साथ “अप्राकृतिक घटना” कारित की गई जिसके विरोध में सोमवार को संयुक्त कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर भीम सेना नेतृत्व में समाज जनों के साथ कलेक्टर महोदय को लिखित माध्यम से शिकायत प्रेषित की गई ।
व्यक्ति विशेष द्वारा आए दिन ग्राम का माहौल खराब करने के मकसद से इस प्रकार की घटना कारित की गई थी जिला प्रशासन के प्रतिनिधि द्वारा बताया गया है।
कि जल्द से जल्द उक्त आरोपी पर जांच कर न्याय संगत कार्रवाई की जाएगी इस अवसर पर किशोर तायडे, दीपक मसाने , सिद्धार्थ गाढ़े,संविधान तायडे ,अमोल इंगले ,प्रभाकर अन्य जन उपस्थित रहे।