बुरहानपुर पुलिस
खकनार पुलिस व्दारा अवैध पिस्टल निर्माण कर रहे अड्डो पर दी गई दबीश, मौके से अत्याधुनिक हथियार एवं हथियार बनाने की सामग्री का जाखिरा जप्त किया गया।
मौके से 05 हस्तनिर्मित पिस्टल एवं बडी मात्रा में हथियार निर्माण करने की सामग्री जप्त की गई।
मौके से पकडे गये आरोपी को उनके साथियो व्दारा छुडाने हेतु विवाद किया गया जिस पर 07आरोपियो के विरूद्ध शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बुरहानपुर श्री देवेन्द्र पाटीदार व्दारा अवैध हथियार निर्माण, क्रय-विक्रय, परिवहन करने वाले आरोपियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुये । जिले में तीन वर्षो में आर्म्स एक्ट के कुल 57 प्रकरणो में 118 आरोपीयो को गिरफ्तार कर 305 अवैध आर्म्स जप्त किये गये।*
*सिकलीगर समाज को मुख्य धारा में लाने हेतु निरंतर अपराधियो की धरपकड एवं युवा पीढी और समाज के व्यक्तियो के साथ बैठक कर मुख्य धारा में जोडने का प्रयास किया जा रहा है ।*
*आरोपी रेहराज उर्फ रेहरास थाने का निगरानी बदमाश है । आरोपी के विरूद्ध पूर्व में थाना खकनार पर 02 आर्म्स एक्ट के प्रकरण पंजीबद्ध है।*
पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री देवेन्द्र कुमार पाटीदार द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अवैध हथियार निर्माण, क्रय-विक्रय, परिवहन करने वाले आरोपियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है । पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश एवं एसडीओपी नेपानगर श्री निर्भय सिंह अलावा के मार्गदर्शन में थाना खकनार पुलिस को अवैध हथियार निर्माण करने वाले सिकलीगरो के अड्डे से अवैध हथियार एवं बडी मात्रा में हथियार बनाने का सामग्री जप्त करने में सफलता प्राप्त हुई।
दिनांक 30/12/2025 को थाना प्रभारी निरीक्षक अभिषेक जाधव को मुखबीर की सूचना प्राप्त हुई की ग्राम पाचोरी के आगे पहाडी जंगल पर तीन व्यक्ति झोपडियो में लाईट के उजाले में अवैध हथियार निर्माण का काम कर रहे है । सूचना पर थाना खकनार पुलिस व्दारा एक प्रायवेट वाहन, एक पिकअप वाहन, शासकीय वाहन व मोटर सायकल में थाना प्रभारी निरीक्षक अभिषेक जाधव हमराह फोर्स के उक्त वाहनो से ग्राम पाचोरी के आगे जंगल के कुछ दुरी पर वाहनो को खडी कर पैदल-पैदल पहाडी पर पहुंचे जहा कुछ दुरी पर दो झोपडिया बनी हुई दिखी । पहाडी पर बने झापडियो पर लाईट के उजाले में ग्राम पाचोरी का रेहराज उर्फ रेहरास पिता विक्रमसिंह सिकलीगर अपने अन्य दो साथियो के साथ अवैध हथियार निर्माण कर रहा था । फोर्स की मदद से दोनो झोपडियो की घेराबंदी की गई मौके से तीनो आरोपी पहाडी जंगल एवं अंधेरा का फायदा उठाकर फरार हो गये । मौके से फरार आरोपियो के पीछे एक टीम रवाना किया गया। मौके से 05 हस्तनिर्मित पिस्टल एवं हथियार निर्माण करने की सामग्री जप्त की गई । आरोपी के पीछे गई टीम व्दारा रेहराज उर्फ रेहरास पिता विक्रमसिंह सिकलीगर निवासी पाचोरी को पकडा गया । आरोपी रेहराज उर्फ रेहरास को गाडी में बिठाते आरोपी के साथियो व्दारा रेहराज को छुडाने हेतु पुलिस से विवाद कर शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न कर भीड़ व अंधेरे का फायदा उठाकर अपने साथी को छुडा लिया जिस पर रेहराज एवं उसके अन्य 06 साथियो के विरूद्ध आर्म्स एक्ट तथा शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने के तहत अपराध क्रमांक 568/2025 धारा 25(B-1)(a) आर्म्स एक्ट, 132,126(2),191(2),3(5) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है । फरार आरोपियो की तलाश जारी है ।
अवैध हथियार तस्करो की सहायता करने वालो एवं कुछ अपराधियो व्दारा उकसाने का कृत्य किया जा रहा है जिन्हे चिन्हित कर प्रभावी कार्यवाही की जावेगी।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बुरहानपुर श्री देवेन्द्र पाटीदार व्दारा स्पष्ट संदेश है कि मुख्य धारा में जुडने वाले हर-एक व्यक्ति की मदद की जावेगी एवं आपराधिक गतिविधियो में संलिप्त लोगो को बक्शा नही जायेगा।
आरोपी:–
01.रेहराज उर्फ रेहरास पिता विक्रमसिंह सिकलीगर निवासी पाचोरी
02.रेहराज के अन्य 06 साथी।
जप्त समाग्री:–
05 अवैध देशी पिस्टिल, 07 अर्धनिर्मित पिस्टल, 02 पंखा मशीन, 07 नगर हथोड, 02 आरी, 06 ग्लेंडर मशीन 10 पिस्टल सांचे, 01 ड्रील मशीन, 10 कानस, 04 गाडर टुकडे, 05 लोकिंग सांचे, 03 मैगजीन, 03 मैगजीन सांचे एवं हथियार बनाने का सामान कुल मश्रुका किमती 250000/-
महत्वपूर्ण भूमिका
निरीक्षक अभिषेक जाधव, उनि रामेश्वर बकोरिया, उनि शंकर लोने, सउनि तारक अली, सउनि मनीष कुमार, सउनि जगदीश मंसुरे, प्रधान आरक्षक मेलसिंह, सतीश, अजय, अमित, जितेन्द्र, मनीष आरक्षक मंगल पालवी, विजेन्द्र, जितेन्द्र, आयुश, विक्रम, अनिल, खुमसिंह, सबल, कैलाश, रूपेश, गोविन्दा की सराहनीय भूमिका रही ।