बुरहानपुर पुलिस
अवैध गौवंश तस्करो के विरुद्ध थाना कोतवाली की प्रभावी कार्यवाही।
गौवंश को क्रूरतापूर्वक हाँकते हुए वध हेतू ले जा रहे आरोपी को पुलिस टीम में घेराबंदी कर पकड़ा।*
*एक आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से 5 गौवंश कीमती करीब 50000/- रूपये का मशरूका जप्त।*
*बुरहानपुर पुलिस द्वारा गौवंश तस्करो पर की जा रही है सतत कार्यवाही।*
पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री देवेंद्र पाटीदार द्वारा सभी थाना प्रभारी को अवैध गोवंश तस्करी के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। निर्देशों के पालन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश, नगर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव पाटिल के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली पुलिस को 5 गोवंश को जप्त करने में सफलता प्राप्त हुई है।
दिनांक 12/01/26 को थाना कोतवाली पुलिस को सूचना मिली की राजघाट तरफ से गलीयो से अंडा बाजार होते हुए बैरी मैदान तरफ एक व्यक्ति 3 नग बैल व 2 नग बछडो को क्रूरतापूर्वक हाँकते हुए वध हेतू लाने वाला हैं। सूचना पर कोतवाली थाना प्रभारी श्री सीताराम सोलंकी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना से अवगत कराया गया बाद टीम गठित कर मुखबिर की सूचना पर अंडा बाजार मे इंतजार किया थोडी देर बाद राजघाट रास्ते तरफ से 01 व्यक्ति पैदल पैदल गोंवश बैल व बछडे को हाथ मे रस्सी पकडे हुये क्रुरता पूर्वक खींचते व रस्सी व लकड़ी की आर से मारते हुये आते दिखाई दिया।
जिसे हमराह फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पकडा गया , जिसका नाम पता पुछते अपना नाम शेख वसीम पिता शेख रसीद उम्र 38 साल निवासी बैरी मैदान जिला बुरहानपुर का होना बताया आरोपी के कब्जे से 05 नग गौवंश पकडे गये गोंवश वध हेतू उसके घर बैरी मैदान ले जाना बताया, आरोपी के विरुद्ध थाना कोतवाली पर अपराध क्रमांक 08/2026 धारा 4, 6, 9 म.प्र. गौवंश वंध प्रतिषेध अधिनियम 2004 एवं 11 (घ) पशुओ के प्रति क्रुरता निवारण अधिनियम का कायम किया गया ।
*सराहनीय भूमिका*: निरी.सीताराम सोलंकी, उप निरी.शैलेन्द्र तोमर , प्र आर दारासिंह, राकेश शर्मा , ज्ञानेश्वर चौधरी , आर सचिन ठाकुर, की सराहनी भूमिका रही।