वन परिक्षेत्र बुरहानपुर के ठाठर बिट के कक्ष क्रमांक 180 में अतिक्रमण के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की गई ।
बुरहानपुर जिले में अतिक्रमण कारियो के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं, अतिक्रमण कारियो को प्रशासन का कोई खोफ नही रहा, खुले मे जंगल में अवैध अतिक्रमण कर पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहे हैं,
वही कक्ष क्रमांक 180 में अवैध अतिक्रमणकारियों द्वारा 20 से अधिक अस्थाई टप्पर बल्ली और प्लास्टिक शीट से बनाए गए थे और साथ ही भेड़ पालन के लिए चेनलिंक फेंसिंग कर लगभग 5 हेक्टेयर भूमि का घेराव किया था l
उक्त अतिक्रमणकारी वन क्षेत्र अवैध चराई का कार्य भी कर जंगल को नुकसान पहुंचा रहे थे ।
वन अमले द्वारा इनको हटा कर वन भूमि को मुक्त कराया गया और एक मिनी ट्रक कर चेन लिंक जाली और लकड़ी के खंबे जप्त कर वन अपराध प्रकरण जारी किया है ।
उक्त कार्यवाही में उप वन मंडल अधिकारी अजय सागर , वन परिक्षेत्र अधिकारी बुरहानपुर लक्ष सोलंकी, बोदरली विक्रम सुल्या, शाहपुर संजय मालवीय ,असीर तरुण अनिया,और नेपा नगर श्रीराम पांडे।सहित 90 का स्टॉफ मौजूद था ।
इससे पहले भी बुरहानपुर जिले में अतिक्रमणकारियों द्वारा जंगलों में कर जंगलों में लगे पेड़ पौधों को नुकसान पहुंचा कर अतिक्रमण किया गया था,
अगर इसी तरह पेड़ों की अंधाधुंध कटाई होती रही तो पर्यावरण को काफी नुकसानहो सकता है।
इस प्रकार की घटनाओं को देखते हुए प्रशासन को कड़े कदम उठाने चाहिए।