बंजारा समाज ने निकाली बाबा रामदेव जी महाराज कि शोभायात्रा
खरगोन जिले के ग्राम मारुगड़ मे परम् पुज्य संत श्री विष्णु जी बापू के तत्वाधान मे प्रतिवर्षानुसा इस वर्ष भी भादवा मास के दशमी के शुभ अवशर पर बंजारा समाज द्वारा नवमी को रात्री जागरण कर बाबा रामदेव महाराज का गुण गान कर दशमी को प्रातः 9 बजे से बाबा रामदेव जी महाराज कि विशाल शोभा यात्रा निकाली, जिसमे ढ़ोल धमाके के साथ बाबा रामदेव जी महाराज कि पूजा अर्चना,आरती कर ॐ शक्ति सेवा धाम आश्रम से लेकर महोल्ले कि हर गलियों से होते हुवे नगर भर्मण कर यात्रा निकाली,साथ ही बाबा कि झांकी के साथ माता बहनो ने हाथ मे बाबा का ध्वज लिए जय बाबेरी जय बाबेरी के जय घोष के साथ बाबा के भजनो पर नाचकर कर खूब लुप्त उठाया,यात्रा का समापन बाबा राम देव जी मंदिर पर किया गया समापन के बाद बाबा को ध्वज चढ़ाकर भंडारे का आयोजन भी किया गया इस अवशर पर समस्त बंजारा समाज जन उपस्थित रहे