नगर परिषद शाहपुर द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 का एक पेड़ माँ के नाम अंतर्गत पौधारोपण कर ट्रीगार्ड लगवाये एवं मैराथन/रैली का आयोजन किया
बुरहानपुर//म.प्र. शासन, संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास भोपाल द्वारा दिए गए निर्देशों के पालन में शासन निर्देशानुसार प्रधान मंत्रीजी के जन्मदिवस के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा 2024 का 17 सितम्बर 2024 से 2 अक्टुम्बर 2024 तक निकाय क्षेत्रान्तर्गत अभियान चलाया जा रहा है।
अभियान अंतर्गत निकाय को आवंटित शासकीय भूमि पर अध्यक्ष प्रतिनिधि वीरेद्र तिवारी द्वारा पार्षद, जनप्रतिनिधियों एवं शिक्षा विभाग के साथ सयुक्त रूप से वृहद पौधारोपण किया गया एवं पूर्व से लगाये बस स्टैंड क्षेत्र में सड़क के किनारे लगाये गए पौधो को ट्रीगार्ड लगाकर सुरक्षित किया गया |
साथ ही सी एम् राइज विद्यालय शाहपुर द्वारा छात्रों की स्वच्छता मैराथन/रैली का आयोजन किया गया जो नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुवे नगर परिषद् प्रांगण में समापन हुवा जहा उपस्थित शिक्षक/शिक्षिकाओं एवं छात्रों को सामूहिक रूप से स्वच्छता शपथ किया दिलाई गई |
साथ ही ज्ञानप्रबोधानी विद्यालय शाहपुर, थ्री सेन्स स्कूल शाहपुर में स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत गतिविधियों का आयोजन किया गया |
इस अवसर पर पार्षद पवन बडोले, पार्षद प्रतिनिधि विनोद चौधरी, मुकेश बुनगाल, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, सी एम् राइज विद्यालय शाहपुर के शिक्षक/शिक्षिकाए, मुख्य नगर पालिका अधिकारी जे पी गुहा, लोक निर्माण प्रभारी पी आर भूते, वाहन प्रभारी श्री बालू जंजाल, सफाई दरोगा विनोद इंगले, ईश्वर वरखडे, राजू महाजन, रविन्द्र ससाने एवं समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे |