देडतलाई में मुस्लिम समाज के दो बच्चों के द्वारा शिवलिंग पर प्रहार कर उसे तोड़ दिया गया, जिसमें कि वहां के साथ-साथ पूरे जिले भर में पूरे हिंदू समाज में रोष की स्थिति है,इन बच्चों के द्वारा जो शिवलिंग

Spread the love

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल खकनार तहसील में मुख्यमंत्री  के नाम ज्ञापन खकनार पुलिस थाना में दिया गया,

बुरहानपुर जिले के देडतलाई में मुस्लिम समाज के दो बच्चों के द्वारा शिवलिंग पर प्रहार कर उसे तोड़ दिया गया, जिसमें कि वहां के साथ-साथ पूरे जिले भर में पूरे हिंदू समाज में रोष की स्थिति है,।

इन बच्चों के द्वारा जो शिवलिंग पर प्रहार कर उसे खंडित किया गया है ,इसके किसी मानसिकता का उद्देश्य है एवं कौन व्यक्ति है इसकी जांच की जाए, ।

जिस स्थान पर यह रोजाना शिक्षा ग्रहण करने जा रहे हैं उसे जगह इन्हें क्या शिक्षा दी जा रही है ,क्या वह

स्थान वैधानिक रूप से सही है एवं अतिक्रमण तो नहीं इसकी भी जांच की जाए कभी वह अतिक्रमण या वेध नहीं है ,तो उसको जल्द से जल्द बंद एवं ध्वस्त किया जाए।

इन बच्चों के द्वारा जो कर्त किया गया है, इस कर्त से पूरे जिले की शांति भंग करने का उद्देश्य तो नहीं, इसके पीछे कभी कोई है तो नहीं उसकी जांच की जाए।

इस क्षेत्र में बड़े स्तर पर धर्मांतरण एवं लव जिहाद का विषय लगातार आ रहा है ,जिसमें कहीं ना कहीं प्रशासन शक्ति से कार्रवाई करें अन्यथा बजरंग दल उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा,।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *