लंबे इतजार के बाद बनेगा 19 व 20 नंबर वार्ड में रोड़, वार्ड वासियों को मिलेगा लाभ
नेपानगर। नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 19 व 20 एम.जी नगर में सी .सी .रोड निर्माण कार्य हुआ प्रारंभ जानकारी देते हुए नगर पालिका उपयंत्री राजू कामले ने बताया यह रोड कायाकल्प 02 योजना के अंतर्गत 90 लाख की लागत से वार्ड 19 व 20 में बनाया जा रहा है। वही सांसद और विधायक द्वारा भूमि पूजन कर कार्यों को हरी झंडी दिखाई थी वार्ड 20 के पार्षद प्रतिनिधि पंकज पोनकंटी ने बताया की आज शनिवार को रोड का काम चालू किया जिसमे रोड के साथ नाली भी बनाना प्रस्तावित है इस लिए आज नगर पालिका उपयंत्री को मौके पर बुला कर नाली निर्माण से पूर्व वार्डवासियों ने बताई समस्या से अवगत करवाया उपयंत्री द्वारा काम को गुणवत्ता से करवाने और वार्ड वासियों द्वारा बताई समस्या को जल्द निराकरण कर नाली निर्माण कार्य करवाने का कहा इस अवसर समाज सेवी डॉक्टर विनोद पाटिल नगर, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेश पटेल लारा, पार्षद अंबादास सोनवाने, कैलाश पटेल, राजू पाटिल, पंकज पोनकंटी, नगर पालिका उपयंत्री विजय कुशवाह, राजू कामले, प्रकाश बड़वाह सहित अन्य उपस्थित रहे।