सांसद पाटील ने दिशा बैठक में दिए सख्त निर्देश, लापरवाह ठेकेदारों पर कार्रवाई और जमीनी मॉनिटरिंग पर जोर

Spread the love

जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति दिशा की बैठक में सांसद पाटील ने दिये निर्देश

 

लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों पर करे सख्त कार्यवाही, जमीनी स्तर पर जाकर अधिकारी करें मॉनिटरिंग

 

-नेपानगर विधायक मंजू दादु ने वन विभाग द्वारा निर्माण कार्यों की एनओसी जारी करने में किये जा रहे विलंब पर जताई नाराजगी

 

बुरहानपुर। खंडवा लोकसभा सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक गुरुवार को संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में सम्पन्न हुई । बैठक में सांसद श्री पाटील ने विभागवार कार्यों की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिन विभागों के कार्यों की प्रगति संतोषजनक है,उसकी सराहना की तो वही लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त कर कहां की किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होंगी। भारत और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे यही हमारे सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। विभिन्न निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान सांसद पाटील ने कहा कि निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ किया जाए और इन्हें समय सीमा के भीतर पूर्ण करें जिससे आम जनता को उनका समय पर लाभ मिल सके। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी व प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी का सपना है की अंतिम छोर के व्यक्ति तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाकर देश को विकसित बनाना है। इसके लिए जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारी- कर्मचारियों को समन्वय के साथ काम कर शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन करना होगा। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना,लोक निर्माण विभाग के अफसरों को दो टूक कहा कि सड़कों के निर्माण मैं अनियमिताओं की शिकायत मिल रही है। निर्माण कार्यों की जमीनी स्तर पर जाकर मॉनिटरिंग करें लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों पर कार्रवाई करें।

नेपानगर विधायक मंजू दादू ने धरती आभा योजना के अंतर्गत लापरवाही बरतने पर अक्षय ऊर्जा अधिकारी ,वन विभाग की अनुमति को लेकर कई कार्य प्रारम्भ नहीं होने पर वन विभाग वनमण्डलाधिकारी पर जताई नाराजगी एवं तत्काल निर्माण कार्यों की एनओसी जारी करने हेतु निर्देशित किया गया। खकनार क्षेत्र में मोती माता के मेले के संबंध में राजस्व विभाग,पुलिस विभाग को आवश्यक व्यवस्थाएं करने हेतु निर्देश दिए गए। आबकारी विभाग को अवैध शराब बिक्री एवं जिला परिवहन अधिकारी को मेले के दोरान यात्रियों से बस मालिकों द्वारा अवैध किराया वसूली को लेकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गंगाराम मार्को, महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल,पूर्व महापौर श्री अतुल पटेल,नेपानगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती भारती पाटील, श्री मनोज टंडन,जिला कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल,समिति के सदस्यगण तथा विभागों के आधिकारी- कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *