46 सूत्रीय मांगों को लेकर कर्मचारी महासंघ का अल्टीमेटम: चार चरणों में सरकार के खिलाफ आंदोलन का ऐलान

Spread the love

भोपाल//मध्य प्रदेश कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष, नेशनल मूवमेंट ऑफ़ ओल्ड पेंशन स्कीम के प्रांतीय संयोजक, संयुक्त मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी ठाकुर संतोष सिंह दीक्षित 46 सूत्रीय मांगों को लेकर चार चरणों में आंदोलन करने सरकार को अल्टीमेट दिया गया* संयुक्त मोर्चा के जिला अध्यक्ष ठाकुर संजय सिंह गहलोत संयोजक श्री धर्मेंद्र चौक से, डॉक्टर अशफाक खान, ठाकुर हेमंत सिंह बेस, अनिल बाविस्कर, बृजेश राठौर, श्रीमती प्रमिला सगरे ,कल्पना पवार, राजेश पाटील द्वारा बताया गया कि मोर्चा द्वारा पहले चरण में दिनांक 16 जनवरी को मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के नाम से जिले के कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन दिया जाएगा।

 

दूसरे चरण में 24 फरवरी को मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के नाम से एवं संसद अथवा विधायक के माध्यम से तीसरे चरण में 7 फरवरी को 55 जिले में जिला कलेक्टर कार्यालय धरना प्रदर्शन किया जाएगा चौथे चरण में 16 फरवरी को प्रदेश अधिकारी कर्मचारी एवं पेंशनर्स अपनी मांगों को लेकर अंबेडकर पार्क भोपाल में प्रदेशव्यापी धरना एवं प्रदर्शन करेंगे और में राज्य के अधिकारी एवं कर्मचारियों का बंद प्रमोशन चालू करने, लिपिक को मंत्रालय के लिपिको के समान समय मान वेतन दिए जाने,

 

लिपिक की वेतन विसंगति रमेश चंद्र शर्मा की अनुशंसा के अनुसार सुधार करने, अनुकंपा नियुक्ति, कर्मचारी के लिए सीपीसीटी में सरलीकरण किया जाने, गृह भाड़ा सातवे वेतन अनुसार किए जाने,

 

लिपिको ग्रेड पे 1900 के स्थान पर 2400दिए जाने की मांग जोरों से की गई है इसके अलावा समस्त अधिकारी कर्मचारियों के लिए कैशलेस स्वास्थ्य बीमा लागू किए जाने,

 

चौकीदार के पद नाम परिवर्तन किए जाने, निगम मंडल के कर्मचारियों की मांगों का नियमितीकरण किया जाने, आउटसोर्स पर लगे कर्मचारियों का नियमित किए जाने, टैक्सी प्रथा बंद कर किए जाने तथा रिक्त पदों को भरे जाने कर्मचारियों को सेवानिवृत होने पर अवकाश नगदीकरण का लाभ प्रदान की जाने की मांग शामिल है ,

 

 

नवीन शिक्षा सेवा को नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता एवं शिक्षक सोमवार को 35 वर्ष उपरांत चतुर्थ समय मान वेतन का लाभ क्रमन्नति दिए जाने पेंशन की पात्रता 33 वर्ष की स्थान पर 25 वर्ष, स्थाई कर्मचारियों को सातवें वेतनमान का लाभ दिए जाने सहित विभागीय कर्मियों आदि की मांगों के निराकरण को लेकर लंबी 46 सूत्री मांगों को लेकर मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्री एमपी द्विवेदी, एस बी सिंह, महेंद्र शर्मा , परमानंद डेहरिया, डीके यादव ,सतीश शर्मा सुभाष शर्मा ,सुरेंद्र निगम ,एलेन कैलासिया सुरेंद्र सिंह सोलंकी ,रियाज मोहम्मद खान अली द्वारा सरकार को चार चरणों के आंदोलन का नोटिस दिया गया है मोर्चा के विश्वजीत पटेरिया संतोष मिश्रा ,प्रशांत सोंधिया, नरेश शुक्ला ,अजय दुबे, देव धनेरिया, आलोक अग्निहोत्री ,,योगेश चौधरी मुकेश मरकाम ,अर्जुन सोमवंशी, संतोष गौतम ,राजू मास्क ने समस्त मांगों के आदेश जारी करने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *