जो बूथ भाजपा ने कभी नहीं जीता, वहां कार्यकर्ताओं का करना है सम्मान-राजस्थान भवन में हुई भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक।

Spread the love

जो बूथ भाजपा ने कभी नहीं जीता, वहां कार्यकर्ताओं का करना है सम्मान-राजस्थान भवन में हुई भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक।

बुरहानपुर। इंदिरा कॉलोनी के राजस्थान भवन में भारतीय जनता पार्टी की जिला कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई।

जिसमें आगामी 4 अगस्त 2024 तक के कार्यक्रमों की तैयारियों पर चर्चा की गई।भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. मनोज माने ने कहा- 20 जुलाई तक शक्ति केंद्र सम्मेलन आयोजित किया जाना है।

जिसमें बूथ नेतृत्व सम्मान दिया जाना है। इसमें ऐसे बूथ अध्यक्ष, महामंत्री, बीएलए, शक्ति केंद्र की टोली, यहां निवासरत जनप्रतिनिधी, सरपंच पार्षद या इससे ऊपर के लोगों का सम्मान करना है। जहां भाजपा ने सर्वाधिक वोट प्राप्त किए हैं।

इसमें ऐसे भी बूथ शामिल है, जहां हम कभी नहीं जीते। इसके लिए मंडल पदाधिकारी समंवय बनाकर कार्यक्रम बनाए।

21 जुलाई को गुरू पूर्णिमा पर अपने-अपने क्षेत्र के मठ, मंदिर, संत-महात्मा, आश्रम के कार्यक्रमों में उपस्थित रहना है।

उसी दिन कारगिल के विजय सैनिकों का सम्मान करना है।

प्रतिमा स्थलों पर स्मारकों पर पुष्पांजलि के कार्यक्रम कराना है।

इसके लिए सैनिक प्रकोष्ठ की तीन सदस्यीय समिति बनाई है। यह कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर कार्यक्रम तैयार कर लें।

28 जुलाई को सामूहिक रूप से मन की बात का प्रसारण करवाना है। जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोगों को शामिल करने का प्रयास करना है।

23 जुलाई से 4 अगस्त तक एक पेड़ मां के नाम लगाना है। सांसद की उपस्थिति में मतदाता अभिनंदन यात्रा निकालना है।

लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर के 300वीं जयंती, रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती मनाना है।

बैठक में प्रमुख रूप से लोकसभा व जिला प्रभारी कल्याण अग्रवाल , भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. मनोज माने , सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल , विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस, विधायक सुश्री मंजू दादू, जिला पंचायत अध्यक्ष गंगाराम मार्को , जिला महामंत्री चिंतामन महाजन , सुभान सिंह , राहुल जाधव जी, पूर्व विधायक श्रीमती सुमित्रा कास्डेकर, प्रदीप जाधव , श्रीमती सुनिता वाजपेयी, पूर्व विधायक रामदास शिवहरे , श्रीमती शीखा विजयवर्गीय, जिला पंचायत उपाध्यक्ष गजानन महाजन जी, मंडलाध्यक्ष रूद्रेश्वर एंडोले , प्रदीप पाटिल , राजू पाटिल , वीरेंद्र तिवारी , निलेश चौकसे , दिलीप श्राफ , जयश्री पाटिल , जीतू दरबार , विपुल कानूगो , आदित्य प्रजापति जी, सुधा चौकसे , योगेश पाटिल , राजेश चारण , रमाकांत राठौर , नितिन महाजन जी, इश्वर चौहान सहित अन्य उपस्थित रहे।

संजय वारुड़े, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राकेश पूर्वे, भाजपा जिला सह मीडिया प्रभारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *