बुरहानपुर नगर निगम बुरहानपुर पर टेंडर घोटाले के आरोप, EOW ने शुरू की जांच,मामला E- कचरा वाहन खरीदी का मामला।
बुरहानपुर के RTI कार्यकर्ता संदीप जाधव एवं नितिन गवले ने नगर निगम पर टेंडर प्रक्रिया में भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं,।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बताया कि सफाई वाहनों की खरीद के लिए निकाले गए टेंडर में बड़ी अनियमितताएं की गईं,और 30 लाख अधिक में टेंडर के साथ 2 लाख अतिरिक्त ट्रांसपोर्ट ख़र्च भी दिया गया,।
oplus_263168
आरोपों के अनुसार, टेंडर E पोर्टल पर डालने के बजाय जेम पोर्टल पर डाले गए और बंद कमरे में तय किए गए, जिससे पारदर्शिता समाप्त हो गई। 14 बार लगातार एक ही व्यक्ति को टेंडर मिलने पर भी सवाल उठाए गए।
निगम द्वारा उत्तर प्रदेश के गुड़गांव से 11 लाख रुपये प्रति ई-कचरा वाहन की दर से वाहन खरीदे गए, जबकि स्थानीय बाजार में वही वाहन 8 लाख रुपये में उपलब्ध था,साथ ही, वाहनों के ट्रांसपोर्टेशन के लिए भी 2 लाख रुपये का अतिरिक्त भुगतान किया गया, जिसे बचाया जा सकता था।
oplus_16
शिकायत के बाद आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी हैसाथ ही लोकायुक्त में भी मामला दर्ज हो चुका है ।
संदीप जाधव ,RTI कार्यकर्ता।
नितिन गवले,RTI कार्यकर्ता।
वही इस पूरे मामले में जब महापौर से चर्चा करनी चाहिए तो उन्होंने अपने आप को वैष्णो देवी जाने की बात कही तो वही निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव से दूरभाष पर चर्चा की तो उन्होंने कहा मैं इंदौर में हूं वही निगम के मुख्य कार्यपालन यंत्री प्रेम कुमार साहू ने बताया कि या पूरा मामला निराधार है
oplus_16
इस पूरे प्रकरण में नगर निगम को करीब 30 लाख रुपये के नुकसान की आशंका जताई गई है। अब जांच के दायरे में नगर निगम आयुक्त, महापौर और टेंडर प्रक्रिया से जुड़े अन्य अधिकारी आ सकते हैं। मामले में दोषियों पर क्या कार्रवाई होगी, यह जांच के नतीजों पर निर्भर करेगा।