बुरहानपुर पुलिस
अवैध हथियार तस्करो के विरुद्ध थाना शाहपुर की प्रभावी कार्यवाही।
आरोपियो के कब्जे से 02 हस्तनिर्मित पिस्टल,02 जिंदा राउण्ड ,02 नोट 500 रु के एवं 998 नोट 500 रूपये जैसे दिखने वाले भारतीय चिल्ड्रन बैक के एक मोटर सायकल कुल कीमती 90000/- की जप्ती की गई।
पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर देवेन्द्र पाटीदार द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अवैध हथियार निर्माण, क्रय-विक्रय, परिवहन करने वाले आरोपियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है । पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश एवं एसडीओपी नेपानगर श्री निर्भय सिंह अलावा के मार्गदर्शन में थाना शाहपुर पुलिस को अवैध हथियार तस्कर को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है ।
दिनांक 28.04.25 को थाना प्रभारी शाहपुर अखिलेश मिश्रा को मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि महाराष्ट्र तरफ से दो व्यक्ति मोटरसाइकिल से शाहपुर में नकली नोट का लालच देकर लूट करने के लिए आने वाले है, मुखबिर की सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी से अवगत कराया गया।श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शाहपुर द्वारा टिम गठित की गई।
टीम द्वारा मुखबिर के बताए स्थान महाकाली ढाबे के पास पहुंचे जहां कुछ देर बाद दो व्यक्ति एक मोटर साइकिल से महाकाली ढाबे के पास आकर खड़े हुये दिखे जो संदिग्ध लगाने पर घेराबंदी कर पकड़ा जिनसे नाम पता पूछने पर अपना नाम (1)प्रवीण पिता मोकम राठौर जाति बंजारा उम्र 21 वर्ष (2)सागर पिता गोकुल राठौर उम्र 27 वर्ष दोनो निवासी ग्राम उमरे कूरा काकोड़ा जिला जलगाँव बताया जिनके पास तलासी लेते दो अवैध देशी पिस्टल मय 02 जिंदा राउण्ड एवं 02 नोट 500 के एवं 998 नोट 500 रूपये जैसे दिखने वाले भारतीय चिल्ड्रन बैक के नोट मिले मसरूका को विधिवत जप्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया एवं थाना शाहपुर अपराध पर अपराध क्रमांक 307/2025 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया आरोपियों से प्रकरण में पूछताछ की जा रही है।
तरीका वारदात
आरोपियों से पूछताछ करने पर इनके द्वारा बताया गया कि हम लोगों को एक लाख के नोटों के बदले 1 लाख ₹10000 अधिक राशि देने का बोलते हैं नकली नोट के बंडल की पैकिंग के ऊपर और नीचे असली दो नोट 500 के कर देते पैकिंग जब कोई व्यक्ति पैसे लाता है या डील फिक्स होती है तो इनके पैसा लेनदेन के समय जोर-जोर से चिल्ला कर पुलिस आई पुलिस आई घटना निर्मित करते है इसके बाद यह असली नोट लेकर चले जाते हैं एवं नकली नोट का बंडल दे देते हैं।
नाम आरोपीगण
(1)प्रवीण पिता मोकम राठौर जाति बंजारा उम्र 21 वर्ष
(2)सागर पिता गोकुल राठौर उम्र 27 वर्ष दोनो निवासी ग्राम उमरे कूरा काकोड़ा जिला जलगाँव महाराष्ट्र
जप्त मशरूका
02 हस्तनिर्मित पिस्टल,02 जिंदा राउण्ड, 02 नोट 500 रु के एवं 998 नोट 500 रूपये जैसे दिखने वाले भारतीय चिल्ड्रन बैक के एक मोटर सायकल कुल कीमती 90000/- की जप्ती की गई।
महत्वपूर्ण भूमिका*थाना प्रभारी शाहपुर निरीक्षक अखिलेश मिश्रा, उनि अजय सिंह चौहान, प्रआर 187 मनोज मोरे, प्रआर 37 दीपेन्द्र तंवर, आर. 503 अक्षय पटेल आर. 491 रविन्द्र राय की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।