
“इश्क, धोखा और दो शादियां: इंदौर की पत्नी और दूसरी की पिता ने बुरहानपुर के युवक पर लगाए सनसनीखेज आरोप”
बुरहानपुर जिले के इच्छापुर गांव के एक युवक पर दो-दो शादियां करने का गंभीर आरोप लगा है। इंदौर की रहने वाली पहली पत्नी ने सोमवार शाम शिकारपुरा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। महिला का कहना है कि उसने 2018 में युवक से प्रेम विवाह किया था, जब वह इंदौर में अपने मौसा के घर रह रहा था। दोनों की एक साढ़े पांच साल की बेटी भी है।
महिला ने बताया कि पति को उसने एक पिकअप वाहन भी दिलाया था, जिसकी किश्तें उसने अपने खाते से चुकाई थीं। अब उसे पता चला कि युवक ने दूसरी शादी कर ली है।
इसी बीच, दूसरी पत्नी के पिता भी थाने पहुंच गए और युवक पर गंभीर आरोप जड़ दिए। उनका कहना है कि युवक ने उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर शादी की। पिता ने बताया कि उनकी बेटी अपनी मां के साथ एक गांव में छुट्टी मनाने गई थी, वहीं से युवक उसे अपने साथ ले गया और शादी कर ली।
शिकारपुरा थाना पुलिस के एएसआई संजीव पगारे ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत मिल चुकी है। मामले की विधिवत जांच की जा रही है। जांच के बाद ही उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस पूरे प्रकरण ने प्रेम, विश्वास और धोखे की एक चौंकाने वाली कहानी को उजागर कर दिया है, जिसमें अब कानून अपना फैसला सुनाएगा।