नेपानगर नगर पालिका में आर्थिक अनियमितताओं को लेकर पार्षदों ने जताई नाराज़गी, कलेक्टर से की कार्रवाई की मांग।

Spread the love

नेपानगर नगर पालिका में आर्थिक अनियमितताओं को लेकर पार्षदों ने जताई नाराज़गी, कलेक्टर से की कार्रवाई की मांग।

 

नगर पालिका परिषद नेपानगर में व्याप्त आर्थिक अनियमितताओं एवं अधिकारी की तानाशाही पूर्ण कार्यशैली के संबंध में समाधान को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।

 

 

नेपानगर नगर पालिका परिषद के निर्वाचित पार्षदगण विगत समय में नगर पालिका अधिकारी द्वारा की जा रही आर्थिक अनियमितताओं एवं तानाशाही पूर्ण कार्यशैली से अत्यंत दुखी एवं चिंतित हैं।

 

इस संबंध में दिनांक 15/05/2025 को पार्षदों के प्रतिनिधिमंडल द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नेपानगर को 15 बिंदुओं में विस्तृत लिखित शिकायत प्रस्तुत की गई थी, जिस पर एसडीएम भागीरथ वाखला ने हमें यह बताया कि उक्त शिकायत परियोजना अधिकारी को अग्रेषित कर दी गई है।

 

परंतु खेद का विषय है कि आज दिनांक तक इस विषय में किसी प्रकार की जांच अथवा ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। अधिकारी द्वारा न तो पारदर्शिता बरती जा रही है और न ही जनप्रतिनिधियों की कोई सुनवाई हो रही है, जिससे जनहित प्रभावित हो रहा है और शिकायत के उपरांत वार्डो के कार्य जान कर विलंब किए जा रहे हैं ।

 

 

सभी पार्षदगण का कहना है पत्र के माध्यम से कलेक्टर से निवेदन करते हैं कि कृपया इस गंभीर विषय में शीघ्र संज्ञान लेकर उचित जांच हेतु आदेश प्रदान करें ताकि पार्षदों एवं नगर की जनता का विश्वास प्रशासन में बना रहे।

 

यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं होती है, तो हम सभी पार्षदगण को मजबूरन जन आंदोलन का मार्ग अपनाना पड़ेगा।

 

इस विषय को प्राथमिकता से लेते हुए संबंधित अधिकारी पर आवश्यक कार्यवाही की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *